Taj के बाहर जब एक आवारा कुत्ता सोया, तो Ratan Tata ने जो कहा उसने सभी का दिल छू लिया!
रतन टाटा जो इस देश के लिए किसी रत्न से कम नहीं थे। रतन टाटा एक ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने ख़ुद के लिए कम और देश और लोगों के लिए दिन-रात सुबह शाम काम किया। रतन टाटा के कई क़िस्से हैं। जो हम सब को सिख देते है। 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। देशभर में आम-से लेकर कास तक की आंखों में नमी। वो सिर्फ एक अच्छे उद्योगपति ही नहीं थे, बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे। और इंसानियत की जो मिसाल वो पेश करते है। वो हम सब को एक पाठ पढ़ाता है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
तस्वीर है देश के जाने माने होटल Taj की। जिसके प्रवेश द्वार पर एक स्ट्रीट डॉग यानी की आवारा कुत्ते चैंन से सोता नजर आता है। कुत्ते को देख वहां के स्टाफ ने न तो उसे उठाया न ही उसे भगाया। उसे आराम से सोने दिया। दरअसल होटल स्टाफ ने कुत्ते को भगाने के बारे में जब अपने अधिकारियों से पुछा तो उन्होंने बताया कि रतन टाटा ने दानवरों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी है।
इस फोटो को होटल को HR Professional Dr. Ruby Khan ने इस तस्वीर को Linkdin पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 'इतने बड़े होटल के प्रवेश द्वार पर वह कुत्ता बेफिक्र सो रहा था, शायद बहुत से मेहमानों ने उसे देखा भी नहीं होगा। लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में उसने अपना सुकून ढूंढ लिया था' वो आगे लिखती है 'यह दिल और दिमाग का बेहतरीन संतुलन है। आप एक सफल उद्यमी हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप दूसरों का सम्मान करना भूल जाएं।' अब इस फोटो को ढेर सारा प्यार मिल रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहें है कोई कह रहा है कि ये सच्ची मेहमाननवाजी है।” तो कोई कह रहा है, “रतन टाटा सर का यह अद्भुत कदम वाकई काबिले तारीफ है।”