Advertisement

अखिलेश ने बुलडोज़र पर उठाया सवाल तो भड़के CM योगी ने कहा इस पर सबका हाथ सेट नहीं होता

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अचानक CM योगी और अखिलेश यादव के बीच ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है, अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोज़र वाले बयान पर CM योगी ने पलटवार किया है। CM योगी ए कहा बुलडोज़र पर हर आदमी का हाथ सेट नहीं हो सकता है।
अखिलेश ने बुलडोज़र पर उठाया सवाल तो भड़के CM योगी ने कहा इस पर सबका हाथ सेट नहीं होता
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों नेताओं से ज़्यादा 'बुलडोज़र' की चर्चा है। राज्य में भले ही आने वाले दिनों में मात्र 10 सीटों पर उपचुनाव होने हो लेकिन सूबे का सियासी पारा आसमान छू रहा है। यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और वर्तमान सीएम योगी आदित्यानाथ के बीच ज़बरदस्त ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है। आरोप-प्रत्यारोप के इस जंग में अब सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तगड़ा पलटवार करते हुए बयान दिया है की 'बुलडोज़र' पर हर व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा जिसके अंदर बुलडोज़र जैसी क्षमता हो वही बुलडोज़र चला सकता है। 

दरअसल, यूपी की उपचुनाव में एक तरफ़ जहा अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन जारी रखना चाहते है तो वही दूसरी तरफ़ सत्ताधारी बीजेपी की तरफ़ से ख़ुद सीएम योगी आदित्यानाथ के इसकी अगुवाई करते हुए प्रदेश में फिर से बीजेपी का माहौल खड़ा करने की चुनौती है। इसी सिलसिले में आजकर दोनों नेताओं के बीच जमकर ज़ुबानी जंग हो रही है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख ने हाल ही में गोरखपुर में एक बयान में कहा था कि 2027 में जब सरकार बदलेगी तो बुलडोज़र का रूख गोरखपुर की तरफ़ होगा। अखिलेश यादव की यह प्रतिक्रिया बुलडोज़र पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सामने आया था। इसी पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए सपा प्रमुख को निशाने पर लिया और कहा कि - बुलडोज़र पर सबका हाथ सेट नहीं हो सकता है, इसको चलाने के लिए दिल नहीं दिल दिमाग़ की ज़रूरत होती है। ये काम दंगाइयों के आगे नतमस्तक होने वाले लोग नहीं कर सकते है। 


सपने देख रहे है अखिलेश: योगी आदित्यानाथ 

सीएम योगी ने अखिलेश यादव को उनका कार्यकाल याद दिलाते हुए आरोप लगाया और कहा की अपनी सरकार में लूट-खसोट करते थे अब टिपु सुल्तान बनने चले है। ये मंगेरी लाल के हसीन सपने देखते हैं, इन्हें जब भी मौक़ा मिला इन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। 

अखिलेश ने कैसे उठाए बुलडोज़र पर सवाल 

लोकसभा चुनाव में पक्ष में आए नतीजों के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश भर में दौरा कर संगठन को और मज़बूती देने के लिए काम कर रहे है। इसी कड़ी में जब वो गोरखपुर में संगठन की मीटिंग के लिए पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ए बयान दिया कि  इस सरकार में निर्दोष लोगों को भी फँसाया जा रहा है। 2027 में जब सरकार बदलेगी तो बुलडोज़र का रूख गोरखपुर की तरफ़ होगा,बताते चले कि अखिलेश यादव का ये बयान बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सामने आया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र एक्शन पर सवाल उठाते हुए यह टिप्पणी की थी कीं सिर्फ़ आरोपी होने के नाम पर किसी के घर को ज़मींदोज़ करना उचित नहीं है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement