Ayodhya में हारी BJP तो देखिये Akhilesh ने संसद में कैसे Yogi पर कसा तंज
पूरे हिंदू समाज के लिए राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर देखना सपना था। जिसे हकीकत में बदलने का काम किया मोदी और योगी सरकार ने। लेकिन इसके बावजूद जब चुनावी नतीजे आए तो अयोध्या सीट बीजेपी बुरी तरह से हार गई।और ये हार सिर्फ दो बार के सांसद बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह की हार नहीं थी। मोदी और योगी की हार थी। जिसकी कीमत अब योगी को चुकानी पड़ रही है !
Ayodhya : जिस राम जन्मभूमि Ayodhya में मोदी और योगी सरकार ने मिलकर। भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा दिया । उस अयोध्या में बीजेपी बुरी तरह से हार जाएगी। ये बात बीजेपी ही नहीं। विरोधियों ने भी सपने में भी नहीं सोचा होगा । क्योंकि अयोध्या वालों के लिए ही नहीं। पूरे हिंदू समाज के लिए राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर देखना सपना था। जिसे हकीकत में बदलने का काम किया मोदी और योगी सरकार ने। लेकिन इसके बावजूद जब चुनावी नतीजे आए तो अयोध्या सीट बीजेपी बुरी तरह से हार गई। और ये हार सिर्फ दो बार के सांसद बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह की हार नहीं थी। मोदी और योगी की हार थी। जिसकी कीमत अब योगी को चुकानी पड़ रही है।
राहुल ने उड़ाया मोदी का मजाक !
दरअसल बीजेपी को साल 2014 में 71 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 62 सीटों पर जीत का भगवा गाड़ दिया था। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरी बीजेपी 33 सीटों पर ही सिमट गई। जो कहीं ना कहीं बीजेपी के एक बड़ा झटका तो था। लेकिन इससे भी बड़ा झटका तो बीजेपी को अयोध्या वालों ने दिया। जिन्होंने राम मंदिर बनवाने के बावजूद अयोध्या में मोदी और योगी को चुनाव हरा दिया।और अब इसी हार की कीमत मोदी और योगी दोनों नेताओं को संसद में चुकानी पड़ रही है। सबसे पहले तो नए नए नेता विपक्ष बने राहुल गांधी ने एक जुलाई को लोकसभा में मोदी पर तंज मारते हुए कहा कि अयोध्या में हार की डर से मोदी चुनाव नहीं लड़े।
खुद हार की डर की वजह से दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी ये बात कह रहे हैं कि मोदी को अयोध्या में हारने का डर था। इसीलिये वहां से चुनाव नहीं लड़े।जबकि हकीकत ये है कि मोदी को वाराणसी से जीतने का भरोसा था ।इसीलिये उन्होंने वाराणसी से ही चुनाव लड़ा। लेकिन ये बात शायद राहुल गांधी नहीं समझ पाएंगे।इसीलिये संसद में मोदी को हार का डर दिखाने लगे।
अखिलेश ने उड़ाया योगी का मजाक !
राहुल गांधी ने जहां मोदी का मजाक उड़ाया। तो वहीं दो जुलाई को सपा की ओर से बोलने के लिए खड़े हुए सपा सांसद अखिलेश यादव ने सीधे योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले लिया। उन्होंने भी अयोध्या में बीजेपी की हार के बहाने सीएम योगी पर तंज मारते हुए एक शायरी सुनाई। हुजूरेआला आज तक खामोश बैठे हैं इसी गम में। महफिल लूट ले गया कोई ।जबकि सजाई हमने।
शायरी सुनाते वक्त अखिलेश यादव ने एक बार भी सीएम योगी का नाम तो नहीं लिया। लेकिन उनका इशारा सीएम योगी की तरफ ही था। इसीलिये बीजेपी को हराकर संसद पहुंचे फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया ये शायरी योगी के लिए थी। एक बार फिर से सुनिये अखिलेश यादव की तंज भरी शायरी।
जिस संसद में योगी आदित्यनाथ मौजूद भी नहीं हैं। उस संसद में अखिलेश यादव और उनके सांसद अवधेश प्रसाद सीधे योगी आदित्यनाथ पर हमला बोल रहे हैं। और अयोध्या में मिली हार पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।ये सब कुछ इसलिये हो रहा है। क्योंकि भव्य राम मंदिर निर्माण के बदले में अयोध्या के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मोदी और योगी को हरा दिया। जिसने विपक्ष को मोदी और योगी पर सवाल उठाने का मौका दे दिया। और अभी तो ये शुरुआत है। अगले पांच साल तक इसी तरह से मोदी और योगी को अयोध्या में मिली हार की कीमत चुकानी पड़ेगी। अयोध्या के विकास के बदले में यहां की जनता ने मोदी और योगी को जो सजा दी है।