CISF का चला डंडा तो संदिग्धों ने उगले राज, फर्जी आधार कार्ड से संसद के भीतर घुसे
संसद में घुसते समय जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम कासिम, मोनिस और सोएब है। इनके खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी से संबंधित आईपीसी धाराएँ लगाई गई हैं। खबरों के अनुसार, इन तीनों की गिरफ्तारी उस समय हुई जब तीनों नियमित सुरक्षा और पहचान जाँच के दौरान संसद भवन के फ्लैप गेट एंट्री से घुस रहे थे।