Kharge ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर Yogi को घेरा तो काशी और अयोध्या के संतों ने दिया करारा जवाब
हिंदुओं को एक करने के लिए योगी ने भरी हुंकार
बीजेपी में कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब वो राजनेता के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी बन गए हैं, उनके सिर पर बाल नहीं हैं और वे ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं, आप संन्यासी हैं और ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति आपके लिए नहीं है, एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं ‘बंटोगे तो कटोगे’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शायद ये बात भूल गये थे कि योगी आदित्यनाथ एक मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गोरक्षनाथ मठ के महंत भी हैं, इसीलिए भगवा धारण किये रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम योगी के भगवा कपड़े पर ही सवाल उठा दिया, जिस पर काशी से लेकर अयोध्या तक तमाम साधु संत भड़क गये:
हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने जहां योगी पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस की तगड़ी खबर ली, तो वहीं काशी के अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने तो सबसे पहले खड़गे को नसीहत दे डाली की योगी को राजनीति मत सिखाइये, तो वहीं ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेट का मतलब भी ऑल इंडिया चर्च कमेटी बता कर जोरदार तंज मारा:
भगवा धारण कर राजनीति कर रहे सीएम योगी पर तो कांग्रेसी खड़गे ने सवाल उठा दिया, लेकिन ये बात शायद भूल गये कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कभी उन्हीं की पार्टी के बड़े नेता हुआ करते थे, जो कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं, इतना ही नहीं शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती हों, या फिर उनके शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, उनका झुकाव भी कांग्रेस की ओर रहा है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीधे भगवाधारी योगी आदित्यनाथ की राजनीति पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हिंदुओं को जातियों में बांटने की बजाए, उन्हें एकजुट रहने के लिए नारा दे दिया: बटेंगे तो कटेंगे, और अब योगी के इसी बयान पर जिस तरह से खड़गे भड़के हुए हैं