किसानों के प्रदर्शन पर पुलिस ने किया बल प्रयोग तो भड़क उठे कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया
किसानों द्वारा एमएसपी को लेकर चल रहा प्रदर्शन अब लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों द्वारा दिल्ली कूच का एलान किए जाने के बाद दिल्ली-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। किसानो को दिल्ली कूच से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल ने सख़्ती को बढ़ा दिया है।
किसानों द्वारा एमएसपी को लेकर चल रहा प्रदर्शन अब लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों द्वारा दिल्ली कूच का एलान किए जाने के बाद दिल्ली-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। किसानो को दिल्ली कूच से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल ने सख़्ती को बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिला। जब किसानों ने बैरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। जिसमें कई किसानों के घायल होने की ख़बर भी सामने आ रही है।
पाकिस्तान बॉर्डर जैसी बना दी स्थिति
शंभू बोर्डर पर पुलिस द्वारा किए गये बल प्रयोग के बाद पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। पुनिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कहती है की हम किसानों को नहि रोकते दूसरी तरफ़ सरकार के आदेश पर पुलिस इस तरह से किसानों पर बलप्रयोग करते हुए उन्हें घायल कर रही है। पुनिया ने आगे यह भी कहा कि इस जगह की स्थिति पाकिस्तान बॉर्डर जैसी हो गई है। क्या नेता जब विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाते है तो उन्हें इस तरह से रोकना संभव हो पता है। किसान तो सिर्फ़ एमएसपी के लिए प्रदर्शन कर रहा है।
बीजेपी नेता का विवादित बयान
वही किसानों के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा के बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने कहा किसानों ने जहा पर अपना विरोध प्रदर्शन किया हैं उस जगह से 700 लड़कियाँ ग़ायब हुई है। बीजेपी नेता के इस बयान पर भी बजरंग पुनिया ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि ये सब बेतुकी बातें है। मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की बात की जा रही है। गुजरात के पोर्टों में कई-कई लाख करोड़ के नशे का सामान मिल रहा है। उस पर किसी बीजेपी नेता का बयान सामने नहीं आता है।
बीजेपी नेता कर रहे साज़िश
बजरंग पुनिया ने कहा कि बीजेपी के लोग इस तरह के बयान देकर हरियाणा-पंजाब के भाईचारे को ख़राब करना चाहते है। हाईकोर्ट ने कहा था कि रास्ते खोल देना चाहिए लेकिन सरकार किसी की नहीं सुनती है। किसान अपनी माँग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है। सरकार गारंटी के साथ एमएसपी देकर सारे विवाद को ख़त्म कर सकती है।