जब देश को सैफ की चोट दिखाई जा रही थी, उस वक्त भारत का भविष्य भी तय हो रहा था, लेकिन किसी को परवाह नहीं ?
भारत ने अंतरिक्ष में एक और सफलता अपने नाम की है. इसरो का Spadex डॉकिंग मिशन कामयाब रहा है. अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा देश है जो अंतरिक्ष में बेहद तेज़ रफ़्तार से चक्कर लगा रहे दो उपग्रहों को आपस में जोड़ने में कामयाब हुआ है,हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने के ऐलान के बीच अडानी ग्रुप के CFO का बयान सामने आया है..