Advertisement

Supriya Shrinate ने Amit Shah पर लगाया आदिवासियों के अपमान का आरोप तो Radhika Khera ने बोला- चल झूठी !

Congress लगता है अब फर्जी वीडियो के सहारे चुनाव जीतने का तरीका अपनाने लगी है और ये काम भी कांग्रेस का कोई छोटा मोटा नेता नहीं कर रहा है, सुप्रिया श्रीनेत जैसी बड़ी नेता कर रही हैं, वो भी देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ, लेकिन जल्द ही उन्हें ये हथकंडा भारी पड़ गया… जब कांग्रेस की ही पुरानी नेता ने उनके एजेंडे की हवा निकाल दी !
Supriya Shrinate ने Amit Shah पर लगाया आदिवासियों के अपमान का आरोप तो Radhika Khera ने बोला- चल झूठी !
ऐसा लगता है देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पास मोदी सरकार को घेरने के लिए अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। इसीलिये कांग्रेस अब फर्जी वीडियो के सहारे चुनाव जीतने का तरीका अपनाने लगी है। और ये काम भी कांग्रेस का कोई छोटा मोटा नेता नहीं कर रहा है। सुप्रिया श्रीनेत जैसी बड़ी नेता कर रही हैं। वो भी देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ। लेकिन जल्द ही उन्हें ये हथकंडा भारी पड़ गया। जब कांग्रेस की ही पुरानी नेता ने उनके एजेंडे की हवा निकाल दी।


दरअसल कांग्रेस की जिस दिग्गज नेता सुप्रिया श्रीनेत को मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी उम्मीदों के साथ कांग्रेसी सोशल मीडिया का मुखिया बनाया है। लगता है उनके पास अब बीजेपी को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। इसीलिये देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ फर्जी वीडियो के सहारे एजेंडा चलाने में लगी हुई हैं। तभी तो तीन नवंबर को जब अमित शाह झारखंड के घाटसिला में चुनावी रैली करने पहुंचे तो। उनकी इसी चुनावी रैली की एक एडिटेड क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाने लगीं कि अमित शाह ने बीजेपी नेता बाबू लाल सोरेन और चंपई सोरेन के साथ तू तड़ाक करते हुए उनका अपमान किया।

इसी वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा।" इतना अपमान। सिर्फ इसलिये क्योंकि जिनको बुला रहे हैं वो आदिवासी हैं, आदिवासियों से इतनी चिढ़ क्यों है अमित शाह ?

सुप्रिया श्रीनेत ने जो वीडियो पोस्ट की है। उसमें अमित शाह बोल रहे हैं। बाबू लाल आगे आओ भाई, बाबू लाल। आगे आओ। दिनेशानंद आगे आओ, चंपई जी आगे आओ, ओ। आगे आओ आगे आओ।

सुप्रिया श्रीनेत ने इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए अमित शाह पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगा दिया। जबकि हकीकत ये है कि इसी घाटसिला की रैली में खुद अमित शाह आदिवासी नेता चंपई सोरेन को जी लगाकर संबोधित करते नजर आए।  यकीन नहीं तो पूरा वीडियो देख लीजिये।

इसी चुनावी रैली में अमित शाह ने जब भाषण देना शुरू किया था। उस वक्त भी उन्होंने आदिवासी नेता चंपई सोरेन का खासतौर पर लोगों से परिचय करवाया था। और उन्हें चंपई सोरेन को रोटी बेटी और जमीन के लिए लड़ाई लड़ने वाला नेता बताया था।

सुप्रिया श्रीनेत भले ही अमित शाह पर आदिवासी नेताओं के अपमान का आरोप लगा रही हों। लेकिन उसी रैली की ये दो वीडियो बता रही है कि अमित शाह ने खुद आदिवासी नेता चंपई सोरेन को मंच पर पूरा सम्मान दिया। यही वजह है कि कभी कांग्रेसी रहीं बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने ही सुप्रिया श्रीनेत को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा। " चल झूठी! गाली-झूठ फैलाना कांग्रेस की प्रवृत्ति है, और आप इसकी ‘पोस्टर गर्ल’ हैं, ‘राहुल बाबा’ की स्तरहीन राजनीति अब ‘FAKE’ वीडियो डालकर आदिवासी नेताओं का अपमान करने तक गिर गई है, इन्हीं घटिया हरकतों की वजह से जनता आपको और आपके ‘मालिकों’ को बार-बार धूल चटा रही है !

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी सुप्रिया श्रीनेत पर पलटवार करते हुए कहा। "फेक न्यूज सुप्रिया जी, कितना झूठ बोलोगे, कब तक झूठ बोलोगे !

अमित शाह पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगा रही हैं सुप्रिया श्रीनेत को बीजेपी नेताओं ने कुछ इसी तरह से करारा जवाब दिया। तो वहीं सबसे बड़ी सवाल तो है कि कांग्रेस को अगर इतनी ही आदिवासियों की चिंता है तो। जब बीजेपी ने आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था तो उस वक्त कांग्रेस ने उनका समर्थन करने की बजाए उनके खिलाफ उम्मीदवार क्यों उतार दिया था। इतना ही नहीं कांग्रेस के ही नेता विपक्ष रह चुके अधीर रंजन चौधरी ने तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह कर अपमान किया था। जिस पर खूब बवाल भी मचा था। हालांकि बाद में खुद अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली थी। और आज उसी कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी नेता अमित शाह पर आदिवासी का अपमान करने का आरोप लगा रही हैं। 
Advertisement
Advertisement