DM से ऊंची आवाज में बात की तो मां-बेटी को भेज दिया जेल! पुलिस ने काट दिया चालान
मैनपुरी के किशनी इलाके में अपनी शिकायत लेकर पहुंची मां-बेटी को डीएम से बहस करना भारी पड़ गया। उन दोनों को ही पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद उनका चालान भी कर दिया। हालांकि उनकी जमानत थाने से हो गई। इधर इस कार्रवाई पर डीएम पर लोगों का गुस्सा फूटा और सभी ने इसपर कार्रवाई करने की माग कर रहे है।