उद्धव ठाकरे के बैग की हुई जांच तो भड़के कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
चुनाव आयोग की टीम ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर क्यों जांच करने के बाद जब अधिकारी ने उद्धव ठाकरे के बैक की भी जांच की मांग की तो उद्धव ठाकरे भड़क गए अब यही मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंट्री हो गई हैं। गहलोत ने आयोग की इस जाँच अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ग़लत बताया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का आग़ाज़ लगभग हो चुका है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राज्य की सियासी सरगर्मियां भी लगातार तेज होती जा रही है। राज्य की सत्ता में काबिज होने के लिए महाविकास अघाड़ी और महायुति में शामिल दलों के दिग्गज नेता लगातार राज्य के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रोड शो कर रैलियां को संबोधित कर रहे है। इन सब के बीच चुनाव आयोग की टीम भी बड़ी मुस्तैदी के साथ अपनी टीम को राज्य के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान में लगाया हुआ है। ऐसे में चुनाव आयोग की टीम ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर क्यों जांच करने के बाद जब अधिकारी ने उद्धव ठाकरे के बैक की भी जांच की मांग की तो उद्धव ठाकरे भड़क गए अब यही मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंट्री हो गई हैं। गहलोत ने आयोग की इस जाँच अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ग़लत बताया है।
क्या कहा अशोक गहलोत ने ?
चुनाव आयोग की टीम के द्वारा अशोक गहलोत के बैक की जांच के प्रकरण को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि "चुनाव आयोग की टीम को सभी की जांच करनी चाहिए। एक पार्टी के नेता को टारगेट करना पूरी तरह से गलत है। अशोक गहलोत के मुताबिक चुनाव आयोग के अधिकारियों को महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना(एकनाथ शिंदे), और अजीत पवार के एनसीपी के नेताओं के सामान की भी जांच करनी चाहिए।" इसके साथ ही कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के "बटेंगे तो कटेंगे" और "एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे" नारे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "देश में ऐसी स्थिति दुर्भाग्य से पैदा हो गई है जहां इस तरह के नारे लगाए जा रहे हैं वह भी जनता के द्वारा चुने हुए लोग। आप देश को कहां ले जाना चाहते हैं ? आज विविधता में एकता है हम सभी एकजुट है लेकिन वह हमें विभाजित करने की लगातार कोशिश कर रहे है।"
किस जगह चेक हुआ उद्धव ठाकरे का समान
चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे लगातार राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और उनके सामान की जांच यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर हुई। जिस पर उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग की टीम के इस कार्रवाई पर ऐतराज जताया तो उनके अधिकारियों के साथ बहस होती भी दिखाई दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मेरी बाग की जांच की जा रही है मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मेरा सीधा सा चुनाव आयोग के अधिकारियों से यह सवाल है कि क्या इसी तरह कभी सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं के बैग की जांच हुई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान होने हैं और नतीजा 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। अगर पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे पर नजर डाले तो भारतीय जनता पार्टी 105 शिवसेना 56 एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिला थी। महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव इस बार और खास इसलिए है क्योंकि यह पहला मौका होगा जब शिवसेना और एनसीपी दो अलग-अलग गुट चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जनता का आशीर्वाद किस गठबंधन के साथ जाता है।