बुरे फंसे जाहिद बेग तो समर्थन में उतरे अखिलेश, कहा- सपाई है, मुस्लिम है इसलिए हो रही कर्रवाई
भदोही से सपा के विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे जइम बेग जेल पहुंच गए हैं। दरअसल जाहिद बेग के घर काम करने वाली लड़की की डेड बॉडी संदिग्ध अवस्था में मिलने के मामले में बुरी तरह फंस गए है। इस मामले में फरार जाहिद बेग जेल पहुंचे। अब इस मामले पर अखिलेश यादव जाहिद बेग के बचाव में उतर गए है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए सीएम योगी और योगी की पुलिस पर सवाल खड़े किए है।
भदोही से विधायक जाहिद बेग भयंकर मुसीबत में फंस गए है। जाहिद बेग के साथ साथ उनका पूरा परिवार अभी आरोपों के घेरे में है। और सभी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच अब इस मामले में अखिलेश यादव ने इंट्री मारी है। अपने विधायक के लिए उन्होंने स्टैंड लिया है। और विधायक के बचाव में बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि विधायक को समाजवादी पार्टी का नेता होने और मुस्लिम होने की सजा मिल रही है।