जब भी बेटियों के इज्जत पर आई, Yogi ने दोषियों को कड़ी सबक सिखाई
यूपी में Zero अपराध पर Zero tolerance की नीति के साथ खिलवाड़ करने का मत्लब है खुद के मुश्किलों को आमंत्रित करना। प्रदेश में कई बार इस बात का प्रमाण योगी आदित्यनाथ ने दिया भी है। उन्होंने बता दिया है कि अगर बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ, या किसी ने बेटियों के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया गया। तब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Yogi : ये लाईने, यो बताने को काफी है कि Yogi के यूपी में अगर किसी बेटी पर कोई गंदी नजर से भी डालेगा तो उसका हष्र मौत से भी बदतह होगा। यूपी में Zero अपराध पर Zero tolerance की नीति के साथ खिलवाड़ करने का मत्लब है खुद के मुश्किलों को आमंत्रित करना। प्रदेश में कई बार इस बात का प्रमाण योगी आदित्यनाथ ने दिया भी है। उन्होंने बता दिया है कि अगर बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ, या किसी ने बेटियों के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया गया। तब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी चाहे कोई भी जाती का कोई भी धर्म का हो। उसे छोड़ा नहीं जाएगा। कार्रवाई तो होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी जो पूरे देश-प्रदेश में एक Example सेट कर देगा। इस खास वीडियो में मैं आपको बताउंगी वहीं Examples जो योगी के तब के रौद्र रूप को दर्शाता है जब प्रदेश में बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ हो।
योगी राज में बेटियों पर जब जब हुआ अत्याचार ,बाबा ने कभी घुमाया चाबुक तो कभी चलाया बुलडोजर ।
1- अयोध्या रेप केस ।
अयोध्या के भदरसा इलाके में गैंगरेप से पूरा प्रदेश सदमे में आ गया। इसमें एक किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला जब प्रकाश में आया तब योगी की पुलिस से लेकर प्रशासनिक तंत्र हलचल में आया। मामले के मुख्य आरोप मोईद खान के बेकरी पर बुल्डोजर तो चला ही साथ ही साथ मुकदमा लिखने में देर करने और त्वरिक कार्रवाई न करने पर चौकी इंचार्ज औऱ थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया। सीएम योगी ने साफ सीधे शब्दों में ये भी कह दिया की चाहे कोई भी हो, किसी भी पार्टी का हो, अपराधी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।
2- लखनऊ बारिश का वायरल वीडियो।
हाल ही में प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। उस वीडियो में कुछ बदमाश बारिश से हुए जलजमाव का पानी एक बाईकसवार युवक और युवती पर फेंकते दिखे थे। पूरे प्रदेश में इस बात पर हल्ला मच गया। और तभी इस मामले पर सीएम योगी ने इंट्री मारी। फिर उन्होंने वो कर डाला जिसके लिए वो जाने जाते है। योगी आदित्यनाथ ने सदन में इस बात को उठाया और भड़क उठे। अंगुलियों पर एक एक दोषी युवक का नाम गिनवाया और उनकी गिरफ्तारी का फरमान जारी कर दिया। इस मामले में योगी के गुस्से से बदमाश तो बदमाश ACP, ADCP, DCP के साथ साथ SHO और चौकी इंचार्ज भी नहीं बच पाए।
3- अंबेडकर में मनचलों को सिखाई सबक।
2023 के सितंबर की बात है, अंबेडकर में कुछ मनचलों की मनमानी की वजह से एक छात्रा को अपनी जान गवांनी पड़ी थी। यहां एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली थी। जिसमें स्कूल से घर लौट रही साइकिल सवार छात्रा का मनचलों ने दुपट्टा खींच लिया। जिसके बाद छात्रा का बैलेंस बिगड़ा औऱ वो सड़क पर गिर गई। वहीं पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उस छात्रा को रौंद दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। वीडियो सामने आया और खबर आग की तरह फैल गई। जैसे ही ये बात बाबा तक पहुंची। तुरंत कारवाई हुई 2 दिन के अंदर मनचले पकड़े गए। पुलिस ने एसी हालत की की वो उनका परिवार और ऐसी मानसिकता रखने वाले लोग कभी भूल नहीं पाएंगे।
4- गौतमबुद्ध नगर में मुस्लिम महिला से छेड़छाड़ का अंजाम ।
मेरठ से वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला नौकरी करने के बाद घर वापस लौट रही थी। इस दौरान कुछ बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के प्राइवेट पार्ट पर हाथ मारता नजर आया। यहां भी इस मनचले का वो ही हाल हुआ। जो अंबेडकर के मनचलों के साथ हुआ था। मनचला अब शायद कभी अपने पैरों पर ठीक से नहीं चल पाएगा।
ये कुछ चंड किस्से हैं जो बताते है कि बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को योगी आदित्यनाथ कभी नहीं छोड़ेंगे। सीएम योगी ने सीधा-सीधा चेता दिया है कि बेटियों के इज्जत से ज्यादा कुछ नहीं। आगे कुछ नहीं। योगी ने अपने कार्यों से सभी को एक मैसेज दे दिया है, कि अगर प्रदेश में महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई तो