CM Dhami ने जहां जहां किया प्रचार, BJP को ज़्यादातर सीटों पर मिली बढ़त !
चुनावों के प्रचार के लिए बीजेपी ने कई चेहरों को चुना था। इनमें एक चेहरा उत्तराखंड के फायरब्रांड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस जिस सीट पर सीएम धामी ने प्रचार किया फिर वो चाहे हरियाणा की सीटें हो या जम्मू की वहां वहां पर बीजेपी Candidates आगे चल रहे हैं या फिर लगभग जीत गये हैं।
आख़िरकार वो दिन आ ही गया जिसका इंतज़ार Haryana और जम्मू कश्मीर की जनता को तो था ही, साथ ही पूरे देश की जनता की नज़रें टिकी हुई थी। दोनों राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और साफ़ है कि हरियाणा में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है जबकि जम्मू में भी बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है।हरियाणा में बीजेपी की हार पर जबरदस्त कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं और अपना नाम तक बदलने को तैयार सुप्रिया श्रीनेत समेत कई नेता अब चुप्पी साध कर बैठ गये हैं। सुबह से ही जलेबी बांट रहे कांग्रेसियों का स्वाद भी बीजेपी की जीत ने ख़राब कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीजेपी की इस जीत के कई भागीदार हैं।
मसलन चुनावों के प्रचार के लिए बीजेपी ने कई चेहरों को चुना था। इनमें एक चेहरा उत्तराखंड के फायरब्रांड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस जिस सीट पर सीएम धामी ने प्रचार किया फिर वो चाहे हरियाणा की सीटें हो या जम्मू की वहां वहां पर बीजेपी Candiates आगे चल रहे हैं या फिर लगभग जीत गये हैं। सीएम धामी का जलवा ऐसा है कि इन सीटों पर खटाखट वोट निकल रहे हैं और कांग्रेस वाले मुंह ताक रहे हैं। मैं आपको एक ऐसी ही पूरी लिस्ट दिखाने जा रही हूं। इस लिस्ट में वो आंकड़े हैं जो 1 बजे तक के हैं जब मैं ये वीडियो Record कर रही हूँ।
हरियाणा
कालका शक्ति रानी शर्मा आगे 8314 (मार्जिन)
पंचकूला ज्ञान चंद गुप्ता आगे 702 (मार्जिन)
रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव आगे 2057 (मार्जिन)
गुरूग्राम मुकेश शर्मा आगे 17,963 (मार्जिन)
सोहना तेजपाल तंवर आगे 4795
सफीदों राजकुमार गौतम आगे 10151 (मार्जिन)
पुंडरी सतपाल जंबा आगे 4687 (मार्जिन)
बड़कल धनेश अदालखा आगे 7255 (मार्जिन)
कलनौर रेनू डाबला आगे 1974 (मार्जिन)
रोहतक मनीष ग्रोवर पीछे 3808 (मार्जिन)
लाड़वा नायब सिंह सैनी आगे 7839 (मार्जिन)
फ़रीदाबाद विपुल गोयल आगे 13188 (मार्जिन)
बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा आगे 6582 (मार्जिन)
ये तो हरियाणा का आंकड़ा है अब जरा जम्मू का भी देख लीजिए।
जम्मू
संबा सुरजीत सिंह सलाथिया आगे 25925 (मार्जिन)
बसोहली दर्शन सिंह आगे 14702 (मार्जिन)
मढ़ सुरिंदर भगत आगे 11659 (मार्जिन)
बनी जीवन लाल पीछे 871 (मार्जिन)
मतलब सोचिए 99 परसेंट सीटें तो बीजेपी की ही खाते में जा रही हैं। ये वो सीटें हैं जिनपर उत्तराखंड के सीएम ने ख़ुद प्रचार किया था। वैसे हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव ही नहीं इस बार जो लोकसभा चुनाव हुए उनमें भी सीएम धामी का तगड़ा जलवा देखने को मिला था। उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि हर एक कोने में उनको सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती हैं। खैर, इसका नतीजा अब चुनावों में भी दिखने लगा है।