PM Modi छूते थे किस विपक्षी नेता के पैर ? खुलासे से चिढ़ गया पूरा I.N.D.I.A गठबंधन
इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में शायद ही उनके अपने नेता भी जानते होंगे।और बाक़ी INDIA गठबंधन तो ये खुलासा सुनकर हैरान हुआ ही होगा। लेकिन हां, आम जनता के बीच जैसे ही पीएम मोदी का ये बयान पहुंचा, एक बार उनके संस्कारों की चर्चा होने लगी। दरअसल पीएम मोदी ने खुलकर विपक्षी नेताओं पर बात की और इसी के साथ ये भी बता दिया कि वो विपक्ष के किस नेता को पसंद करते हैं और किसके वो पैर छुआ करते थे ?पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मेरी हाल फ़िलहाल गांधी परिवार से कोई बात नहीं होती लेकिन संकट के वक़्त में उनके साथ ज़रूर खड़ा होऊंगा।
पीएम ने अपने पसंदीदा नेता को लेकर कहा- मैं नाम बताऊं तो अच्छा नहीं होगा, लेकिन मैं आप को बताता हूं। कोर्ट के अंदर वकीलों के बीच कैसे लड़ाई होती है, लेकिन उनका पारिवारिक दोस्ताना बहुत अच्छा होता है। ये आप को दिखता है। पॉलिटिकल फील्ड में भी बहुत कुछ होने के बाद भी अपनापन तो होता है। जैसे प्रणव मुखर्जी कांग्रेस के थे, मुझे याद है कि 2019 के चुनाव में उन्होंने मुझे तीन से चार बार फोन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी इतनी मेहनत करोगे तो तबीयत को कौन देखेगा।
वो तो कांग्रेस के थे और मैं बीजेपी का था। मैं तो कांग्रेस को हराने का काम कर रहा था। मैं सीएम से पहले से ही उनका सम्मान करता था। जब मैं सीएम नहीं बना था और संगठन के काम के लिए दिल्ली में रहता था। मैं मॉर्निंग वॉक के लिए राष्ट्रपति भवन इलाके में जाता था। प्रणव दा को भी मॉर्निंग वॉक पर जाना पसंद था। वो अपने साथ एक छोटा डंडा रखते थे। इस दौरान वो जब मुझे मिल जाते थे, मैं उनके पैर छूता था।
पीएम मोदी के इस खुलासे को सुन सारे विपक्षी हैरान हैं।वैसे आपको बता दें ये वहीं प्रणब मुखर्जी जिन्होंने कुछ साल पहले अपनी किताब में सोनिया गांधी को हिंदुओं का विरोधी बताया था, जिसका ज़िक्र आज तक भी होता है।