RSS पर दिए Rahul Gandhi के किस बयान को लेकर मचा है बवाल
राहुल गांधी इन दिनों जहां भी जा रहे हैं BJP के साथ साथ RSS को भी घेरने में जुटे हैं. गुजरात के कांग्रेस अधिवेशन में भी राहुल ने ऐसा ही किया. यहां उन्होंने BJP के बहाने RSS पर बड़ा हमला बोला. लेकिन इस बार राहुल RSS को घेरकर खुद ही फंस गए. BJP ने उन्हें बड़ा चैलेंज दे दिया है.

राहुल गांधी इन दिनों जहां भी जा रहे हैं BJP के साथ साथ RSS को भी घेरने में जुटे हैं. गुजरात के कांग्रेस अधिवेशन में भी राहुल ने ऐसा ही किया. यहां उन्होंने BJP के बहाने RSS पर बड़ा हमला बोला. लेकिन इस बार राहुल RSS को घेरकर खुद ही फंस गए. BJP ने उन्हें बड़ा चैलेंज दे दिया है.
अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें अधिवेशन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने RSS को जमकर घेरा. अपने भाषण में राहुल गांधी ने वक्फ कानून को लेकर भी नाराजगी जताई. राहुल ने आरएसएस के विचारधारा को संविधान के खिलाफ बताया. अब राहुल गांधी संघ पर सवाल उठाए और बीजेपी पलटवार ना करें ऐसा हो नहीं सकाता.... राहुल गांधी के बयान के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ साथ कई दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया ही साथ ही एक चैलेंज भी दे दिया. अब आपको चैलेंज क्या है वो बताए उससे पहले राहुल गांधी का वो बयान सुनिए...
दरअसल, यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को एक साल RSS की शाखा में बिताना चाहिए.. तभी उन्हें RSS की सच्चाई पता चल जाएगी. साथी ही राहुल के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद और सेवा की शिक्षा दी जाती है. उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए.
RSS का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं लड़ता
वहीं बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस पर प्रतीक्रीया दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस को हराना कांग्रेस के लिए शेखचिल्ली के सपने जैसा है. BJP विधायक ने आगे कहा कि आरएसएस का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं लड़ता, हिंदुस्तान के लिए लड़ता है. वह राम, कृष्ण, गौतम बुद्ध, महावीर, गुरुनानक की संस्कृति के लिए लड़ता है. उनहोंने आगे क्या कहा सुनिए.....
गांधी क्या बोलना चाहते हैं उन्हें खुद नहीं पता
अब बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी पलटवार कर दिया है. रवि शंकर ने कहा कि राहुल गांधी जो बोलते हैं उनको खुद नहीं पता कि वह क्या बोलना चाहते हैं और इसी वजह से अब जनता ने उनको गंभीरता से लेना भी बंद कर दिया है. राहुल गांधी को वक्फ कानून पर बोलने की कोशिश करने के लिए अहमदाबाद का इंतजार करना पड़ा जबकि 12-13 घंटे लोकसभा में बहस हुई लेकिन वहां उन्होंने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया.
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है. उन्होंने इपने बयान में कहा था कि RSS विचारधारा संविधान के खिलाफ है. वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. वे भारत की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहते हैं और देश का पैसा अंबानी-अडानी को सौंपना चाहते हैं. राहुल गांधी ने वक्फ विधेयक पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा वक्फ विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है. ये फ्रीडम ऑफ रिलीजन और संविधान पर आक्रमण है.