कौन हैं वो 3 Hindu MLA जिन्हें Abdullah सरकार में मिलेगी जगह | Jammu Kashmir
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा। जब चुनावी नतीजे आए, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। यानि जम्मू-कश्मीर की जनता ने इस गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया। अब सरकार बनाने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि ये सरकार भी हिंदू विधायकों के बिना नहीं बन पाएगी। क्योंकि बीजेपी के पास भले ही सबसे ज्यादा हिंदू विधायक हों, तीन हिंदू विधायक ऐसे हैं, जिनका साथ लिए बिना उमर अब्दुल्ला सरकार नहीं बना पाएंगे।
पहला हिंदू विधायक: सुरेंद्र चौधरी
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव में हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया था, जिनमें से एक नाम सुरेंद्र चौधरी का है। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना के खिलाफ नौशेरा से टिकट दिया था। नतीजों में एनसी उम्मीदवार सुरेंद्र चौधरी ने रवींद्र रैना को हराया। सुरेंद्र चौधरी इससे पहले महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी में थे और 2014 में भी रवींद्र रैना के खिलाफ चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। इस बार एनसी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है और अब्दुल्ला सरकार का भी हिस्सा होंगे।
दूसरा हिंदू विधायक: अर्जुन सिंह राजू
नेशनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे हिंदू विधायक हैं अर्जुन सिंह राजू, जिन्होंने रामबन विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। अर्जुन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह परिहार को करीब नौ हजार वोट से हराकर जीत दर्ज की है। इस सीट पर पिछली बार बीजेपी को जीत मिली थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने ये सीट गंवा दी और अर्जुन सिंह ने जीत हासिल कर नेशनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे हिंदू विधायक बने। अर्जुन सिंह राजू भी अब्दुल्ला सरकार का हिस्सा होंगे।
तीसरे हिंदू विधायक: प्यारे लाल शर्मा
अब्दुल्ला सरकार में शामिल होने वाले तीसरे हिंदू विधायक हैं प्यारे लाल शर्मा, जो जम्मू की इंदरवाल विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी को हराकर करीब साढ़े छह सौ वोट से जीत हासिल की। निर्दलीय चुनाव जीतने वाले प्यारे लाल शर्मा ने भी अब्दुल्ला सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
यानी सुरेंद्र चौधरी, अर्जुन सिंह और प्यारे लाल शर्मा तीनों अब्दुल्ला सरकार में शामिल होंगे। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि तीनों हिंदू विधायकों में उमर अब्दुल्ला किसे अपनी सरकार में मंत्री बनाएंगे। आपको क्या लगता है, तीनों हिंदू विधायकों में अब्दुल्ला किसे मंत्री बनाएंगे? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं। साथ ही जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने क्या कुछ कहा, आइए आपको सुनाते हैं...