Advertisement

कौन हैं वो Congress सांसद जो खूब कर रहे थे विरोध इसके बावजूद PM Modi ने उन्हें खुद पानी पिलाया

जिस संसद में मोदी के खिलाफ कांग्रेसी लगा रहे थे पूरी ताकत के साथ नारे। उसी संसद में मंगलवार को गजब हो गया। राहुल गांधी जहां अपने ही सांसदों को मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी के लिए उकसा रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी अपने ही विरोधियों को पानी पिला रहे थे, कौन हैं वो कांग्रेस सांसद ?
कौन हैं वो Congress सांसद जो खूब कर रहे थे विरोध इसके बावजूद PM Modi ने उन्हें खुद पानी पिलाया
Modi : जिस संसद में मोदी के खिलाफ कांग्रेसी लगा रहे थे पूरी ताकत के साथ नारे।  उसी संसद में मंगलवार को गजब हो गया। राहुल गांधी जहां अपने ही सांसदों को Modi  सरकार के खिलाफ नारेबाजी के लिए उकसा रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी अपने ही विरोधियों को पानी पिला रहे थे।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान की यही खासियत है। यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष में मतभेद हो सकता है।  लेकिन मनभेद नहीं। और ये बात एक बार फिर सच साबित हो गई।  जब मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूरा विपक्ष मोदी के खिलाफ लोकसभा में इस कदर हल्ला मचा रहा था कि खुद पीएम मोदी को हेडफोन लगा कर संसद में बोलना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद विपक्ष के लिए नफरत की बजाए पीएम मोदी ने प्यार दिखाया। और खुद से पहले अपने विरोधियों को पानी पिलाकर पूरे देश का दिल जीत लिया।



कौन है वो कांग्रेस सांसद
जिसे मोदी ने पिलाया पानी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। सुप्रिया श्रीनेत । पवन खेड़ा।  प्रियंका गांधी। ऐसे तमाम नेताओं की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है ।जो दिन रात मोदी को कोसते रहते हैं। तो वहीं इसी कांग्रेस में एक नेता ऐसे भी हैं।जिन्हें पीएम मोदी ने खुद संसद में पानी पिलाया। और ये सांसद कोई और नहीं। हिबी ईडन हैं।

दरअसल लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद वेल में जाकर उनके खिलाफ काफी देर से शोर मचा रहे थे। इसी दौरान पीएम मोदी के लिए पानी आया। लेकिन पीएम मोदी ने खुद पानी पीने की बजाए सबसे पहले विपक्षी सांसदों की ओर पानी बढ़ाया। जो काफी देर से मोदी के खिलाफ ही शोर मचा रहे थे। लेकिन कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता मणिक्कम टैगोर ने पीएम मोदी के हाथों पानी लेने से इंकार कर दिया। हालांकि इसी दौरान वेल में मौजूद एक और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने तुरंत पीएम मोदी के हाथों पानी भी ले लिया। और पिया भी। वो भी बिना किसी संकोच के।

सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुई तो। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा। संसद में विपक्षी नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही नारे लगा रहे थे और मोदी ने ही उन्हें पीने के लिए पानी दिया, ऐसे व्यक्तित्व को गाली देकर उसे और मजबूत ही करोगे पप्पू खान ।

अंकुर सिंह नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा । पहले मोदी जी ने INDI Alliance के नारे लगाने वाले सांसदों को खुद से पानी पिलाया, मोदी जी के हाथ से दिया ग्लास से पानी पी कर विपक्षी संसद उन्हें ही बोलने नहीं दे रहे, ये दिखाता है कौन डेमोक्रेसी पर विश्वास रखता है, कौन इमरजेंसी पर।

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी नेता रिवाबा ने लिखा। यह हैं हमारे मोदी जी, जब विपक्ष के सारे नेता मोदी जी के भाषण के बीच में हंगामा कर रहे थे, उसी समय मोदी जी ने विपक्ष के नेता को पानी का गिलास दिया।

एक यूजर ने इसे सनातनी संस्कार बताते हुए कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण के दौरान जो विपक्षी सदन में हंगामा कर रहे थे उन्हीं को मोदी जी ने पानी पिलाया

संसद में विरोधियों को पानी पिलाने वाले पीएम मोदी के इस बड़प्पन की कुछ इसी तरह से तारीफ हो रही है।  तो वहीं आपको बता दें। पीएम मोदी ने जिस कांग्रेस सांसद को पानी पिलाया है वो। उनका नाम हिबी ईडन है।  जो केरल की एर्णाकुलम लोकसभा सीट से लगातार दो बार से सांसद हैं। 

हिबी ईडन का सियासी सफर ।
2019 में CPIM नेता पी राजीव को हराकर लोकसभा पहुंचे थे।
2024 में CPIM उम्मीदवार केजे शिने को हराकर संसद पहुंचे।
साल 2011 में एर्णाकुलम विधानसभा सीट से विधायक भी रहे।
2016 में भी इसी एर्णाकुलम सीट से विधायक रहे हिबी ईडन।
कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं हिबी ।

और अब पीएम मोदी के हाथों संसद में पानी पीकर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं।  जिसकी खूब तारीफ हो रही है। क्योंकि ऐसे सियासी दौर में जब बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त घमासान मचा हो। संसद से इस तरह की तस्वीर सामने आना।  देश के लोकतंत्र के लिए वाकई अच्छी बात है। जो बताता है कि संसद में बैठे सत्ता पक्ष वाले हों। या फिर विपक्ष वाले।  दोनों के बीच मतभेद होना चाहिए। लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए।  यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement