कौन हैं वो सांसद जिन्हें बचाने के लिए संसद में दौड़ पड़े Akhilesh Yadav
संसद के पहले ही दिन तरह तरह की तस्वीरें देखने को मिलीं। कहीं कांग्रेस के धुर विरोधी नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस के ही दिग्गज नेता डीके शिवकुमार से मिलते नजर आए। तो कहीं सांसद पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी विपक्ष के सांसदों को भी प्रणाम करते नजर आए।इन सबके बीच एक तस्वीर ऐसी आई ।
Akhilesh Yadav : लोकसभा चुनाव के बाद सोमवार को जब पहली बार संसद का सत्र शुरू हुआ तो। पहले ही दिन तरह तरह की तस्वीरें देखने को मिलीं। कहीं कांग्रेस के धुर विरोधी नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस के ही दिग्गज नेता डीके शिवकुमार से मिलते नजर आए। तो कहीं सांसद पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी विपक्ष के सांसदों को भी प्रणाम करते नजर आए। इन सबके बीच एक तस्वीर ऐसी आई।जिसने सभी का दिल जीत लिया ।
\
दरअसल संसद में सोमवार को नए सांसदों का शपथ ग्रहण चल रहा था।इसी दौरान एक सांसद जी जब शपथ लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे। तभी अचानक उनका पैर फंस गया ।और लड़खड़ा कर गिरने ही वाले थे कि तभी सदन में बैठे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर पड़ी। और तुरंत उन्हें बचाने दौड़ पड़े। इस दौरान उनकी पत्नी डिंपल यादव भी अपनी सीट छोड़ कर खड़ी हो गईं।
संसद में लड़खड़ा कर गिरने से बाल बाल बचे नेता जी। कोई और नहीं। भोजपुरिया सुपरस्टार पवन सिंह को चुनाव हराकर संसद में पहुंचे वामपंथी नेता राजाराम सिंह कुशवाहा हैं । जो शपथ लेने जा रहे थे। कि तभी अचानक लड़खड़ा कर गिरने ही वाले थे कि तुरंत अखिलेश यादव उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि गनीमत ये रही कि इस दौरान सांसद राजाराम सिंह को कोई चोट नहीं आई। तो वहीं बुजुर्ग नेता जी को बचाने के लिए अखिलेश यादव जिस तरह से तुरंत एक्शन में आए। उनके इस व्यवहार की खूब तारीफ हो रही है।
प्रमोद सिंह यादव नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा। "यह है हमारे नेता की "सादगी" नेता हमारा सबसे प्यारा"
सपा प्रवक्ता मनोज काका ने इस वीडियो पर लिखा । "संवेदनाओं के महासागर हैं अखिलेश यादव जी, देखिए साथी सांसद के सीढ़ी से लड़खड़ाते ही दौड़ पड़े अखिलेश यादव जी"
प्रियंका कुशवाहा नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा ।" सदन में कॉमरेड राजाराम सिंह कुशवाहा जी के पांव लड़खड़ाए तो अखिलेश जी सहारा देने आगे आए, यही रिश्ता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगा"
सदफ आफरीन नाम की एक यूजर ने लिखा। " संसद में ऐसा ही प्यार बना रहे"
यूपी सपा अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने भी अखिलेश की तारीफ करते हुए लिखा। "आज लोकसभा में एक अद्वितीय मानवीयता का दृश्य देखने को मिला, जब अखिलेश यादव जी ने एक गिरते हुए सांसद को देखकर तुरंत सहायता के लिए दौड़ पड़े, इस सराहनीय कार्य ने उनके संवेदनशील और मददगार स्वभाव को उजागर किया, देश को ऐसे ही नेताओं की जरूरत है"
सदन में बुजुर्ग सांसद राजाराम सिंह कुशवाहा की मदद के लिए दौड़ पड़े अखिलेश यादव ने जिस तरह के संस्कार दिखाये। उनकी इसी तरह से खूब तारीफ हो रही है। तो वहीं राजा राम सिंह कुशवाहा के बारे में आपको बता दें। उन्होंने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को हराकर काराकाट से जीत हासिल की है।
काराकाट सीट के नतीजे
CPIML सांसद राजाराम सिंह कुशवाहा को 3 लाख 80 हजार 581 वोट मिले।
निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह 2 लाख 74 हजार 723 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा 2 लाख 53 हजार 876 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
काराकाट से चुनाव जीतने वाले CPIML सांसद राजा राम सिंह कुशवाहा बिहार में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे। तो वहीं बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा पर दांव लगाया था। जिनके लिए पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार भी किया था । लेकिन इसके बावजूद उपेंद्र कुशवाहा नहीं जीत पाए। बहरहाल संसद में जिस तरह का व्यवहार अखिलेश यादव ने दिखाया है।