कौन हैं Baba Gorakhnath जो Ayodhya में Modi को मिली हार का लेंगे बदला
बीजेपी के पास सपा से Faizabad में मिली हार का बदला लेने का एक और मौका मिल गया है।और ये बदला लेने के लिए योगी के पास एक ऐसा योद्धा है।जो साल 2017 में इसी समाजवादी पार्टी को धूल चटा चुका है।जिनका नाम है। बाबा गोरखनाथ, कौन हैं बाबा गोरखनाथ जिन्हें बीजेपी उपचुनाव में उतार सकती है !
Ayodhya : इक नगरी है विख्यात Ayodhya नाम की। यही जन्मभूमि है परम पूज्य श्रीराम की ।जहां सैकड़ों साल पहले मुगलों ने भगवान राम के मंदिर को तहस नहस करके तीन गुंबद वाला ढांचा खड़ा कर दिया था। लेकिन वक्त ने ऐसी करवट मारी।जिस अयोध्या के राम मंदिर पर मुगलों ने कभी तीन गुंबद वाला ढांचा खड़ा किया था। उस स्थान पर सैकड़ों साल के इंतजार के बाद मोदी और योगी राज में। आज भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो गया। और इस मंदिर निर्माण के बाद ये मान लिया गया था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी फैजाबाद लोकसभा सीट के साथ साथ यूपी की ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच देगी। लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो।बीजेपी 33 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। तो वहीं जिस फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में राम मंदिर आता है। वो लोकसभा सीट भी बीजेपी समाजवादी पार्टी से हार गई।और ये हार बीजेपी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। क्योंकि फैजाबाद में मिली हार के बाद राहुल गांधी जैसे तमाम विपक्षी नेता भी अब तंज मारते हुए कह रहे हैं। बीजेपी अयोध्या भी हार गई।
अकेले राहुल गांधी ही नहीं। ऐसे कई मोदी विरोधी नेता हैं जो फैजाबाद में बीजेपी को मिली हार को लेकर इसी तरह से मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा। तो क्या बीजेपी इस उपचुनाव में अपनी हार का बदला ले पाएगी। क्योंकि फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद इसी मिल्कीपुर सीट से विधायक हैं।और अब सांसद बन जाने के बाद उन्होंने अपनी विधायकी से इस्तीफा भी दे दिया है। जिसकी वजह से अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दोबारा चुनाव होने जा रहे हैं। और इस चुनाव में बीजेपी के पास सपा से अपनी हार का बदला लेने का एक और मौका मिल गया है।और ये बदला लेने के लिए योगी के पास एक ऐसा योद्धा है। जो साल 2017 में इसी समाजवादी पार्टी को धूल चटा चुका है। जिनका नाम है।बाबा गोरखनाथ
जिस फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा नेता अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की है। उसी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं। जिनमें एक सीट।मिल्कीपुर है। जहां साल 2024 में जब विधानसभा चुनाव हुआ था तो। बीजेपी ने गोरखनाथ बाबा को टिकट देकर मैदान में उतारा था।लेकिन सपा नेता अवधेश प्रसाद ने उन्हें चुनाव हरा दिया था ।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट के नतीजे (2022)
सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 103905 वोट मिले थे
BJP उम्मीदवार बाबा गोरखनाथ को 90567 वोट मिले थे
इस तरह से गोरखनाथ 13 हजार 338 वोटों से हार गये थे
योगी लहर में बीजेपी नेता बाबा गोरखनाथ साल 2022 का विधानसभा चुनाव तो हार गये थे। लेकिन साल 2017 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे। तो उस वक्त बाबा गोरखनाथ ने सपा नेता अवधेश प्रसाद को चुनाव हरा दिया था।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट के नतीजे (2017)
BJP उम्मीदवार बाबा गोरखनाथ को 86960 वोट मिले थे
सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 58684 वोट मिले थे
इस तरह से अवधेश प्रसाद 28 हजार 276 वोटों से हार गये थे
साल 2017 के चुनाव में सपाई नेता अवधेश प्रसाद को चुनाव हरा चुके बीजेपी नेता बाबा गोरखनाथ पर बीजेपी एक बार फिर दांव खेल सकती है। क्योंकि साल 2022 में मिली चुनावी हार के बावजूद बाबा गोरखनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर में लगातार सक्रिय रहे हैं।इतना ही नहीं फैजाबाद में बीजेपी को मिली हार के बाद हो रही समीक्षा बैठकों में भी बाबा गोरखनाथ को लगातार बुलाया जा रहा है।19 जून को ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की समीक्षा बैठक में बाबा गोरखनाथ शामिल हुए थे। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि एक बार भी बीजेपी मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ को टिकट देकर उपचुनाव लड़ा सकती है। जिससे फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा से मिली हार का बदला ले सके। वैसे आपको क्या लगता है।बाबा गोरखनाथ को बीजेपी मिल्कीपुर में उपचुनाव लड़ाती है तो ।वो सपा से बीजेपी की हार का बदला ले पाएंगे।