कौन हैं Chandra Vijay Singh जिनको योगी ने सौंप दी अयोध्या ?
योगी ने धाकड़ अधिकारी को सौंपी कमान
खैर, बात करते हैं अयोध्या के डीएम की। अयोध्या से नीतीश कुमार का तबादला कर दिया गया है। ये वही नीतीश कुमार हैं जिनसे महंत राजूदास की बहस हुई थी। बहस के कुछ दिनों के बाद ही यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए नीतीश का ट्रांसफ़र कर उन्हें प्रबंध निदेशक यानि MD के रूप में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में तैनात किया है। दूसरी तरफ अयोध्या की ज़िम्मेदारी चंद्र विजय सिंह को दी गई है। वो बतौर डीएम यहां का काम संभाल रहे हैं। योगी के इस एक्शन के बाद कहा जा रहा है कि हार के बाद ये कार्रवाही की गई है।
बहरहाल सिर्फ़ अयोध्या ही नहीं बल्कि कई और जगह के अधिकारियों के भी ट्रांसफ़र हुए हैं। जैसे - इंद्रमणि त्रिपाठी औरेया के डीएम बनाए गए हैं। बद्रीनाथ सिंह सोनभद्र ज़िले के डीएम नियुक्त हुए हैं। दिव्या मित्तल देवरिया ज़िले की डीएम बनी हैं। निधि श्रीवास्तव बदायूं ज़िले की डीएम बनाई गई हैं। यूपी में 12 आईएएस अधिकारी और 8 आईपीएस अधिकारियों का एक साथ ट्रांसफर हुआ है। सिर्फ डीएम ही नहीं , SP और SSP के भी तबादले बीते 25 जून को हुए थे। बहरहाल, अब देखना होगा अयोध्या की कमान चंद्र विजय सिंह किस तरह से संभालते हैं ?