कौन है एजाज हुसैन जिन पर Modi ने किया भरोसा, Srinagar से टिकट देकर मैदान में उतारा
देश की सत्ता पर काबिज जिस बीजेपी पर विपक्ष मुस्लिम विरोधी बताता रहा है और जिस बीजेपी पर मुस्लिमों को टिकट न देने के आरोप लगते रहे हैं, वही बीजेपी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दर्जनों मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इनमें एक नाम ऐसा भी है जिसने साल 2020 में कश्मीर की घाटी में भगवा लहरा कर तहलका मचा दिया था और इस बार भी मोदी ने उस पर भरोसा जताया है। श्रीनगर से टिकट देकर उसे चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिसका नाम है इंजीनियर एजाज हुसैन।
जम्मू-कश्मीर में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी को 46 सीटों पर जीत हासिल करना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि बीजेपी जम्मू की 43 सीटों के साथ ही कश्मीर में भी कम से कम दस सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है। इसीलिए इस बार दर्जनों मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें एक नाम इंजीनियर एजाज हुसैन का भी है। उन्हें बीजेपी आलाकमान ने कश्मीर की सबसे चर्चित सीट श्रीनगर से टिकट देकर मैदान में उतारा है क्योंकि बीजेपी को पूरा भरोसा है कि एजाज हुसैन श्रीनगर सीट पर इस बार जीत का भगवा लहरा देंगे।
कौन हैं एजाज हुसैन?
दरअसल, साल 2020 में जब जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव हुआ था, तब बीजेपी के सत्तर से ज्यादा नेताओं ने जीत का भगवा लहराया था, जिनमें एक नाम बीजेपी के फायरब्रांड नेता एजाज हुसैन का भी था। उन्होंने श्रीनगर की बल्हामा सीट पर बीजेपी को जीत दिलाई थी और आज करीब चार साल बाद एजाज हुसैन को बीजेपी ने इसी जीत का ईनाम दिया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने श्रीनगर से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है, जहां उनका मुकाबला दमदार होने वाला है। पार्टी से टिकट मिलने पर बीजेपी नेता एजाज हुसैन ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा:
"चुनाव एक चैलेंज होता है लेकिन मुश्किल नहीं है। हमें उम्मीद है कि हम इस बार कश्मीर में कमल का फूल खिला कर रहेंगे क्योंकि हमारा घोषणा पत्र सरल है, इसमें कश्मीर के विकास और शांति के लिए काम करने की बात कही गई है। आर्टिकल 370 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी लोगों को धोखा दे रही है। लाल चौक का अपना इतिहास रहा है। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने 1990 के दशक में तिरंगा फहराया और इसी जगह से मेरा चुनाव लड़ा जाना मेरे लिए गर्व की बात है।"
बीजेपी ने जिस श्रीनगर में जीत का भगवा लहराने की जिम्मेदारी एजाज हुसैन को दी है, यह वही श्रीनगर है जहां ऐतिहासिक लाल चौक है। यहां पीएम मोदी ने नब्बे के दशक में आतंकवादियों को चुनौती देकर तिरंगा लहराया था।