Advertisement

कौन है लक्ष्य सेन जिसे मोदी ने बताया सेलिब्रिटी ,धामी का सीना गर्व से ऊंचा

ओलंपिक से लौटे खिलाडियों से पीएम मोदी ने आज खूब बातचीत की खूब गप्पे लड़ाए और सभी खिलाडियों में एक नया जोश भरा ,सभी को पीएम मोदी ने अपने आवास पर बुलाया ,और सभी से अपने अनुभव साझा करने के लिए कहा ,सभी खिलाडियों ने अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए ,सभी राज्यों के खिलाडी जो ओलंपिक पेरिस में गए थे उनसे मोदी ने अपने -अपने अनुभव पूछे इसी बीच उत्तराखंड के बेटे लक्ष्य सेन से भी मोदी ने लम्बी चर्चा की
कौन है लक्ष्य सेन जिसे मोदी ने बताया सेलिब्रिटी ,धामी का सीना गर्व से ऊंचा

ओलंपिक से लौटे खिलाडियों से पीएम मोदी ने आज खूब बातचीत की खूब गप्पे लड़ाए और सभी खिलाडियों में एक नया जोश भरा ,सभी को पीएम मोदी ने अपने आवास पर बुलाया ,और सभी से अपने अनुभव साझा करने के लिए कहा ,सभी खिलाडियों ने अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए ,सभी राज्यों के खिलाडी जो ओलंपिक पेरिस में गए थे उनसे मोदी ने अपने -अपने अनुभव पूछे इसी बीच उत्तराखंड के बेटे लक्ष्य सेन से भी मोदी ने लम्बी चर्चा की। 

पीएम मोदी ने कहा लक्ष्य को मैं जब पहली बार मिला तो काफी छोटा था अब काफी बड़ा हो गया है ,लक्ष्य ने भी पीएम मोदी को नमस्ते कहते हुए कहा मेरा ओलंपिक का एक्सपीरियंस काफी अच्छा था ,थोड़ा नर्वस था पर सब कुछ अच्छे से हुआ ,टूर्नामेंट काफी  मैच रहे ,ज़्यादातर फोकस मैच पर था पर जब फ्री टाइम रहता था तो सब साथ में डिनर करते थे ,बहुत सारे एथलीट मिले सभी से बहुत कुछ सिखने को मिला ,तभी पीएम मोदी ने कहा अरे नर्वस की क्या बात तुम तो देवभूमि से हो तुमने देखा तुम सेलिब्रिटी बन गए हो ,तो लक्ष्य ने कहा नहीं सर प्रकाश सर ने फ़ोन ले लिया था उन्होंने कहा था मैच चलेगा तब तक फ़ोन नहीं मिलेगा ,तो पीएम मोदी ने कहा ऐस है तो अगली बार से प्रकाश सर को ही भेजुंगा ,ऐसे ही पीएम मोदी ने सभी खिलाडियों से चर्चा  करके सबका हौसला बढ़ाया। 

उत्तराखंड के बेटे पर गर्व करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी एक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने लिखा है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी के साथ देवभूमि के सपूत एवं बैडमिंटन नरेंद्र मोदी जी  के साथ खिलाड़ी लक्ष्य सेन जी ने अपने ओलंपिक के अनुभवों को साझा किया।निश्चित तौर पर मोदी जी का एक अभिभावक के रूप में यह संवाद खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए भविष्य में और अधिक प्रोत्साहित करेगा।

Advertisement

Related articles

Advertisement