Advertisement

कौन होते हैं मियां मुस्लिम, जिनसे सीएम हिमंता को है चिढ़, जानिए

असम: साल 2022 में पांच मुस्लिम वर्गों की पहचान करके उन्हें स्वदेशी असमिया मुसलमानों के रूप में मान्यता दी गई थी, ये सभी असमिया भाषा बोलने वाले लोग है, दूसरा एक और समुदाय है, जिसे असम में मियां मुसलमान कहा गया है और ये लोग बांग्ला भाषी हैं, असम में मुस्लिम आबादी को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है, अलग अलग समय पर सरकारें आरोप लगाती रही हैं कि बॉर्डर होने की वजह से असम में पड़ोसी देशों से मुस्लिम आ रहे हैं, बाहर से आने आए मुसलमान मियां मुस्लिम है, ये मियां मुस्लिम असम और देश के िलए ख़तरा बन रहें हैं, यही वजह है कि सीएम हिमंता इन्हें निकालने पर प्रण कर चुके हैं।
Advertisement

Related articles

Advertisement