कौन हैं रेशमा सेबेस्टियन, जिन्हें शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति सिंह से हुई परेशान
कौन हैं रेशमा सेबेस्टियन, जिन्हें शहीद अंशुमान की पत्नी स्मृति सिंह से हुई परेशान
ऐसा हुआ है जिसपर हंगामा मच गया है, दरअसल लोगों ने स्मृति सिंह को ट्रोल करने के चक्कर में एक दूसरी महिला को सोशल मीडिया प ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अब वो महिला एक्शन लेनी की तैयारी में हैं
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला को शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी समझ कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, जिनका नाम रेशमा सबेस्टियन हैं, वो इस ट्रोलिंग से अब इतना परेशान हो गई हैं कि क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहीं हैं
कौन हैं रेशमा सेबेस्टियन ?
रेशमा सेबेस्टियन केरल की जानीं मानीं फैशन इनफ्लुएंसर हैं, इंस्टाग्राम पर उनकी लाखों में फालोइंग है, वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, रेशमा अपनी बेटी और पति के साथ जर्मनी में रहती हैं, फिलहाल केरल के आई हुई हैं
ऐसे में अब जब उन्हें शहींद कैप्टन अंशुमान की पत्नियों समझ कर ट्रोल किया जा रहा है तो उन्होंने कहा है कि वो कैप्टेन अंशुमान सिंह की पत्नी नहीं हैं,
रेशमा सेबेस्टियन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा। "ये स्मृति सिंह का अकाउंट नहीं है, कृपया भ्रामक जानकारियों और नफरत भरी टिप्पणियां करने से पहले मेरे प्रोफाइल और बायो को पढ़ें, यह बेतुका सा लगता है, स्मृति सिंह के बारे में गलत जानकारी फैलाने की खातिर मेरी पहचान का उपयोग किया जा रहा है, इस मामले में हम कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं, अगर कहीं भी इस तरह की पोस्ट दिखें तो मेरे साथ साझा करें"।
जानकारी देते चलें कि, कैप्टेन अंशुमान सिंह को इस महीने की शुरुआत में मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था, उनकी पत्नी स्मृति सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह सम्मान ग्रहण किया था, पिछले 19 जुलाई को कैप्टन अंशुमान भीषण आग से साथियों को बचाने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई, ऐसे में उनकी बहादुर को सम्मान मिला और कीर्ति चक्र से उन्हें सम्मानित किया गया, लेकिन इसके बाद पत्नी स्मृति सिंह पर अंशुमान को माता पिता ने कई गंभीर आरोप लगाए ।