कौन हैं Sofia जो चुनाव जीत कर बनीं Odisha की पहली मुस्लिम विधायक ?
पहली बार कोई मुस्लिम महिला ने की जीत हासिल
77 साल का ये इंतजार खत्म हुआ 4 जून 2024 को जब ओडिशा (Odisha) के इतिहास में पहली बार कोई मुस्लिम महिला जीतकर विधायक बनी, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।ये महिला कोई और नहीं सोफिया फिरदौस हैं।
दरअसल ओडिशा की बाराबाती कटक विधानसभा सीट पर साल 2009 और साल 2014 में नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने जीत हासिल की थी। जबकि 2019 के चुनाव में कांग्रेस नेता मोहम्मद मुकीम ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार कांग्रेस ने मोहम्मद मुकीम का टिकट काट कर उनकी बेटी सोफिया फिरदौस को चुनावी मैदान में उतार दिया, जिन्होंने आठ हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की और बीजेपी उम्मीदवार पूर्णचंद्र महापात्रा को चुनाव हरा कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। क्योंकि इस जीत के साथ ही वो ओडिशा की पहली मुस्लिम विधायक बन गई हैं राजनीतिक परिवार से आने वालीं सोफिया फिरदौस के पिता मोहम्मद मुकीम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, जो लोन फ्रॉड केस में फंसे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उनकी बेटी सोफिया फिरदौस को टिकट दिया था और उन्होंने कांग्रेस को ये सीट जीत कर दे दी।
सोफिया का सफर
- कटक जिले के लालबाग में 1992 में जन्मीं सोफिया
- सोफिया के पिता मोहम्मद मुकीम कांग्रेस के बड़े नेता हैं
- अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार कर चुकी हैं सोफिया
- पेशे से सिविल इंजीनियर हैं MLA सोफिया फिरदौस
- एक रियल एस्टेट फर्म की निदेशक भी हैं सोफिया फिरदौस
- IIM बैंगलोर से एग्जीक्यूटिव जनरल मैनेजमेंट प्रोग्रम किया है
- Credai के भुवनेश्वर चैप्टर की अध्यक्ष रह चुकी हैं सोफिया
- सोफिया की शादी बिजनेसमैन शेख मिराज उल हक से हुई है
- सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं सोफिया फिरदौस
ओडिशा की जिस बाराबाती-कटक से जीत कर सोफिया फिरदौस राज्य की पहली मुस्लिम महिला विधायक बनी हैं। उसी सीट से ओडिशा की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता नंदिनी सत्पथी भी 1972 में जीत हासिल कर चुकी हैं।यही वजह है कि सोफिया फिरदौस उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। तो वहीं एक बात और आपको बता दें जिस तरह से कुछ लोग फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर हैशटैग चला रहे थे All eyes on Haifa उसी तरह के हैशटैग की एक फोटो सोफिया फिरदौस ने जम्मू के रियासी में हुए आतंकी हमले में मारे गये हिंदुओं के लिए पोस्ट की। जिस पर लिखा था All Eyes on REASI इस तस्वीर के साथ ही सोफिया ने लिखा-जम्मू के रियासी में निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले से दिल टूट गया है, मैं स्तब्ध हूं, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं - ईश्वर उन्हें इस अकल्पनीय पीड़ा और क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करती हूं, मैं आतंकवाद के इस कृत्य की निंदा करती हूं और ऐसी हिंसा को कभी बर्दाश्त नहीं करूंगी।