कौन है मोदी की काशी का वो IAS अफसर जिसकी तारीफ खुद योगी ने की ?
कौन है साउथ का वो तेज तर्रार आईएएस अफसर जिसे खुद पीएम मोदी ने कभी किया नमस्कार और अब सीएम योगी ने मंच से ही की आईएएस अफसर की तारीफ !
धर्म नगरी काशी। जिसे महादेव की नगरी कहा जाता है। जहां से खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर सांसद बने। उस काशी का यूपी ही नहीं पूरे भारत में एक बड़ा महत्व है। यही वजह है योगी सरकार काशी की जिम्मेदारी भी तेज तर्रार अफसरों को देती है। जिनमें एक नाम एस राजलिंगम का भी है। जिन्हें योगी सरकार ने काशी का डीएम यानी जिलाधिकारी बनाकर भेजा है। जिनके आगे कभी खुद पीएम मोदी नतमस्तक नजर आए। तो कभी खुद सीएम योगी ने मंच से तारीफ की।
जब मोदी ने किया प्रणाम।
साउथ के तेज तर्रार आईएएस अफसर एस राजलिंगम ने साल 2022 में बतौर डीएम वाराणसी की कमान संभाली थी। जिसके दो साल बाद ही यानि साल 2024 में लोकसभा चुनाव हुआ। और एक बार फिर पीएम मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। जिसके नामांकन के लिए 14 मई को ही पीएम मोदी वाराणसी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। तो उस वक्त डीएम की कुर्सी पर एस राजलिंगम ही विराजमान थे।जिन्हें खुद पीएम मोदी ने हाथ जोड़ कर नमस्कार किया।
एक प्रधानमंत्री होने के बावजूद पीएम मोदी ने सादगी और सम्मान का परिचय देते हुए डीएम राजलिंगम को प्रणाम किया। इस दौरान सीएम योगी भी वहीं मौजूद थे। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया था।
अब योगी ने की तारीफ।
लोकसभा चुनाव के दौरान जहां पीएम मोदी ने डीएम एस राजलिंगम को नमस्कार किया। तो वहीं अब सात दिसंबर को ही सीएम योगी जब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर पहुंचे तो एक बार फिर डीएम राजलिंगम सुर्खियों में छा गये।
दरअसल सीएम योगी वाराणसी के पिंडरा इलाके में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे। जहां 401 कन्याओं की शादी हो रही थी। ये वही कन्याएं थीं जिनकी शादी के कार्ड खुद डीएम एस राजलिंगम ने बांटे थे। यही वजह है कि सीएम योगी ने मंच से ही डीएम का जिक्र करते हुए बेटियों से कहा कि आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि आपकी शादी के कार्ड खुद डीएम ने बांटे।
कभी पीएम मोदी तो कभी सीएम योगी से तारीफ पाने वाले डीएम एस राजलिंगम के बारे में आपको बता दें। वो दक्षिण राज्य तमिलनाडु के तिरुवली के रहने वाले हैं।
कौन हैं राजलिंगम ?
एस राजलिंगम का जन्म 8 जनवरी 1982 को साधारण परिवार में हुआ। शुरुआती पढ़ाई मद्रास बोर्ड से की, केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। राजलिंगम ने 2008 में UPSC की परीक्षा 221वीं रैंक के साथ पास की। IAS की ट्रेनिंग के बाद एस राजलिंगम को UP कैडर का IAS बनाया गया। राजलिंगम UP के बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और औरैया में DM रह चुके हैं। लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सोनभद्र और कुशीनगर जिले में भी एस राजलिंगम डीएम रह चुके हैं। सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं राजलिंगम। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भी एस राजलिंगम रह चुके हैं। शहरी विकास विभाग से विशेष सचिव के तौर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
दक्षिण राज्य से होने के बावजूद उत्तर प्रदेश जैसे हिंदी भाषी राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे एस राजलिंगम की गिनती यूपी के ऐसे तेज तर्रार अफसरों में होती है। जिन पर योगी सरकार भरोसा करती है। इसीलिये साल 2022 में ही सीएम योगी ने उन्हें वाराणसी जैसे जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। जहां से पीएम मोदी सांसद हैं। और अभी तक एस राजलिंगम ही वाराणसी के डीएम के तौर पर कमान संभाल रहे हैं। जो बता रहा है सीएम योगी को उन पर कितना भरोसा है।