कौन है वो सुपर वुमन IAS Monika Rani, जिसके नेतृत्व में चल रहा 'Operation Bhediya'?
उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला, जहां इस वक्त आदमखोरों ने अपना डेरा जमा लिया है। इन भेड़ियों ने अबतक एक या दो नहीं बल्कि 7 बच्चों और 1 महिला को अपना शिकार बनाया है। भेड़ियों ने क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। न दिन में चैन है और न ही रात को शांती। बहराइच के लोगों का जीना मुहाल हो चुका। एक तरफ तो अपनों को खोने का दुख और दूसरी तरफ अपने परिवार को बचाने की टेंशन।
लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम के साथ साथ हाथों में राईफल लिए क्षेत्रीय विधायक और अपनी सुझ-बुझ के साथ IAS मोनिका रानी मैदान में उतर चुकी है। डीएम मोनिका रानी के ही नेतृत्व में Operation Bhediya चलाया जा रहा है। वन विभाद की टीम द्वारा ये अभियान चल रहा है। जिसके तहत भेड़ियों को पकड़ना और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने का टारगेट है। इस खास वीडियो में हम आपको बताएंगे की कौन है IAS Monika Rani?
कौन है IAS Monika Rani?
मोनिका रानी का 1982 में हरियाणा के गुरीग्रामी में जन्म हुआ। B.com और Economics से मोनिका ने MA किया। इसके बाद 2005 में इनकी शादी हुई। मोनिका एक बच्चे की मां बनाने के बाद शिक्षिका बनी और दिल्ली के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया। फिर 2010 में UPSC की परीक्षा में 70वीं रैंक हासिल की।
बहराइच के लोगों को डीएम मोनिका रानी से काफी उम्मीदें है। ऑपरेशन भेड़िया के तहत अब तक छह में से चार भेड़ियों को रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल इसपर डीएम मोन्का ने अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। उनके हिसाब से इस ऑपरेशन को लेकर क्या अपडेट्स है आइए । बता दे कि ताजा अपडेट्स के मुताबिक जिले के 35 से अधिक गांव में आदमखोन भेड़ियों ने आतंक मचाकर रखा हुआ है। इन्हें पकड़ने के लिए घंटो घंटो समीक्षा की जा रही है। 6-8 ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल हो रहा है। उम्मीद है कि इन्हें जल्द पड़क लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने भी समीक्षा बैठक की। और हर हाल में हमले रोकने का आदेश जारी कर दिया।