कौन है Modi के लिए सबसे बड़ा ‘खतरा’, एक सरदार ने बता दिया !
पीएम मोदी के लिए कौन है सबसे बड़ा खतरा, क्या है सबसे बड़ा चैलेंज, आखिर क्यों मिली बीजेपी को अयोध्या में मात, पूर्व नेवी अफसर हरिंदर सिक्का से सुनिये जवाब ?
देश की सत्ता संभाल रहे प्रधानमंत्री Narendra Modi के सियासी दुश्मनों की कमी नहीं है। कोई कांग्रेसी नेता मोदी की बोटी-बोटी करने की धमकी देता है। तो कोई कांग्रेसी नेता कहता है मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन बात जब ये आती है कि आखिर वो कौन है जिससे पीएम मोदी को सबसे ज्यादा खतरा है। तो भारतीय सेना के पूर्व जवान हरिंदर सिक्का ने जो जवाब दिया है।जो जवाब सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
लगातार चुनाव दर चुनाव जीतना अब तो जैसे नरेंद्र मोदी की आदत में शुमार हो गया है। वो आज तक कोई चुनाव नहीं हारे। लेकिन हां इतना जरूर है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सीटें जरूर कम आईं। यहां तक खुद पीएम मोदी को भी इस बार कम वोटों से जीत मिली। इतना ही नहीं जिस अयोध्या में मोदी राज में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ। उस अयोध्या की लोकसभा सीट भी बीजेपी हार गई। जिस पर भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर रह चुके हरिंदर सिक्का ने पीएम मोदी के लिए सबसे बड़े चैलेंज को लेकर पत्रकार सुशांत सिन्हा के साथ एक इंटरव्यू में बताया।
"पीएम मोदी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज हिंदू है, नमक हराम हिंदू, जो पैसे खाकर वोट देने नहीं गये, वाराणसी में भी इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि वहां मैं एक NGO की मदद से घाट बनाने का काम कर रहा हूं तो मैं लोगों से पूछता हूं, बात करता हूं, वाराणसी में लोगों को पैसे दिये गये थे कि आप के वोट नहीं देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा"
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का जिक्र करते हुए हरिंदर सिक्का ने बताया। "वाराणसी में बादल फॉर्मूला अपनाया गया था, बादल क्या करते हैं ? परिवार को ले जाते हैं गुरुद्वारा में और बच्चों के सिर पर हाथ रख कर कसम खिलवा देते हैं कि आप हमें वोट देंगे उसके बदले 10-20 हजार रुपये दे देते हैं ऐसा हुआ है वाराणसी में, और दूसरी बात हिंदू और सिख ढीठ हो गये हैं कभी किसी ने इस बात को बताना शुरू किया कि योगी जी गुरु ग्रंथ साहिब को पूरी इज्जत के साथ सिर पर रख कर अपने घर तक गये थे एक इंदिरा गांधी या उनके परिवार ने लात मारी सिखों को या गुरुद्वारा को, जिस आदमी ने अयोध्या दे दिया, क्या ये छोटी-मोटी जंग थी, आप वोट ही करने नहीं गये कि हम तो जीत जाएंगे, लानत है ऐसे हिंदुओं पर, सावरकर जी ठीक कहते थे मुसलमानों और अंग्रेजों से डर नहीं है हिंदुओं से नमक हरामों से है"
पीएम मोदी के सियासी भविष्य पर हरिंदर सिक्का ने कहा। "ये मोदी कब तक चलेंगे, आप प्रार्थना कर सकते हैं 20 साल और चलें और सच्चाई में मान लें 10 साल हो सकते हैं लेकिन इनका रहना और इनके समय में 35 किलोमीटर प्रतिदिन रोड बन रहे हैं, एक-दो किलोमीटर बनती थी कांग्रेस के समय में, एक कमजोरी भी है इस सरकार की ये इतना कुछ कर जाते हैं उसका दुनिया को पता नहीं चलता है, कर्म किया और भूल गये, आगे चलिये"
हरिंदर सिक्का ने जिस तरह से नमक हराम हिंदुओं को पीएम मोदी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बताया है। उसका समर्थन पूर्व कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णम ने भी किया है उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि। भाषा से सहमत नहीं हूं लेकिन बात सच है ।
आपको बता दें जिस कॉलिंग सहमत उपन्यास पर राजी जैसी सुपरहिट फिल्म बनी है। उस उपन्यास के लेखक पूर्व नेवी अफसर हरिंदर सिक्का ही हैं। वो राजनीति में भले ही ना हों।लेकिन मोदी और योगी के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं। यही वजह है कि उन्हें बीजेपी की हार बर्दाश्त नहीं हुई। और मोदी को वोट ना देने वाले हिंदुओं को नमक हराम बताते हुए। उनसे मोदी को सबसे बड़ा खतरा बता दिया।