संभल हिंसा की साजिश रचने वाला कौन ? ISI-दाऊद से जुड़े शारिक साठा का क्या है कनेक्शन ?
दावा किया जा रहा है कि, दुबई में रहने वाले शारिक साठा ने संभल में 24 नवंबर, 2024 को हुई हिंसा की साजिश रची थी, वो संभल का ही रहने वाला है और अब वह ISI के लिए काम कर रहा है, उसके लिंक दाऊद इब्राहिम के गैंग से भी हैं, ऐसे में अब योगी सरकार साठा और उसके गुर्गों के पीछे पड़ गई है