Advertisement

कौन है ये बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने PM Modi के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया

लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है।बिहार चुनावों के लिए हमेशा से ही Center of Attraction बना रहा है, कहा जाता है की बिहार में बड़े बूढ़ों से लेकर बच्चों को भी राजनीति में काफी समझ होती है।इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है ।
कौन है ये बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने PM Modi के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया

देश में लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है।6 चरणों के मतदान हो चुके हैं ,1 जून को सातवें चरण के मतदान होंगे।जिसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएँगे।जिसके बाद साफ़ हो जाएगा की सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा ।चुनाव के बीच मोदी विरोधी बौखलाए हुए हैं, सोशल मीडिया पर मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी कर अपनी दुकान चला रहे हैं।मोदी विरोधियों की चैन और नींद सब उड़ी हुई है, यही वजह है की सोशल मीडिया ये लोग जमकर एक्टिव बैठे हुए हैं। और सब एक ही काम कर रहे हैं और वो है मोदी के ख़िलाफ़ देश में नफ़रत फैलाना, प्रकाश राज, केआरके , और स्वरा भास्कर जैसे लोग हर दूसरे दिन मोदी के ख़िलाफ़ भड़ास निकाल रहे हैं।

लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है।बिहार चुनावों के लिए हमेशा से ही Center of Attraction बना रहा है। कहा जाता है की बिहार में बड़े बूढ़ों से लेकर बच्चों को भी राजनीति में काफी समझ होती है।इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।बिहार में बीजेपी और JDU एक साथ हैं, वहीं कांग्रेस और लालू यादव इंडिया गठबंधन में साथ है।वहीं इस बीच बिहार की बेटी और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रस ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं भागलपुर लोकसभा क्षेत्र ने कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा की।नेहा शर्मा का बिहार के भागलपुर की रहने वाली है।उन्होंने दिल्ली के NIFT यानि National Institute of Fashion Technology से Fashion Designer की पढ़ाई की है।बता दें कि नेहा शर्मा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में काम किया है।एक्ट्रेस ने साल 2007 में तेलुगू फिल्म Chirutha से एक्टिंग  करियर की शुरू की थी।फिल्म में वो रामचरण के साथ नजर आई थी।वहीं साल 2010 में नेहा शर्मा ने Crook के जरीए बॉलीवुड में डेब्यू किया था,इस फिल्म में वो इमरान हाश्मी के साथ नजर आई थी।बॉलीवुड में नेहा शर्मा ने और भी कई फिल्मों में काम किया है, जिनमे Kya Super Kool Hain Hum, Yamla Pagla Deewana, Yongistaan,Tumbin 2, Mubarakan और Aafat- E - Ishq और Jogira Sara Ra Ra जैसी फिल्मे शामिल हैं, यूं तो नेहा शर्मा ने अपने करियर में ज्यादातर फ़्लॉफ ही फिल्मे दी हैं।लेकिन अपनी ह़ॉट अदाओं से एक्ट्रेस हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं।

नेहा शर्मा ने फ़िल्मों के अलावा कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है।उन्होंने Dheeme Dheeme , Dil Ko Karaar Aaya, Lambo Car, Thoda Thoda Pyaar, pheli Pheli baarish जैसी म्यूजिक वीडियोज के जरीए भी लोगों का एंटरटेन कर चुकी हैं।

नेहा शर्मा ने पिछले महीने ने ही अपने पिता अजीत शर्मा के लिए भागलपुर में प्रचार किया था।नेहा शर्मा ने अप्रेल में अपने पिता अजीत शर्मा के लिए भागलपुर में रोड शो किया था।नेहा शर्मा ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बिहार के भागलपुर में रोड किया था और पिता के लिए वोट माँगे थे।कांग्रेस ने नेहा शर्मा के पिता  अजीत शर्मा को  भागलपुर ने अपना उम्मीदवार बनाया है।बता दें कि भागलपुर में दूसरे चरण में यानि 26 अप्रेल को मतदान हुए थे,इस दौरान नेहा शर्मा अपने पिता अजीत शर्मा के साथ वोट डालने पहुँची थी।इस दौरान एक्ट्रेस ने देश की जनता से वोट अपील भी की।अजीत शर्मा का मुक़ाबला Jdu के उम्मीदवार अजय कुमार मंडल से है ,जोकि साल 2019 में भी भारी मतों से जीते थे।बीजेपी बिहार में Jdu के साथ गठबंधन में है।ऐसे में नेहा शर्मा के पिता अजीत का जीतना मुश्किल है।बताते चलें की 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे धोषित किए जाएँगे,जिसके बाद साफ़ हो जाएगा की बिहार के भागलपुर की सीट से किसकी जीत होगी।


Advertisement

Related articles

Advertisement