कौन है ये अधिकारी जिसके सामने मोदी ने जोड़े हाथ ? वायरल हुआ वीडियो
आज आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सामने मोदी भी हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
देश में नई सरकार बनने में अब कुछ ही घंटे बाक़ी रह गए हैं। एक बार फिर प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी देशवासियों के सामने शपथ लेंगे, लेकिन इस बार ये सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं होगी बल्कि गठबंधन की होगी। ज़ाहिर है गठबंधन की सरकार होगी तो थोड़ा चैलेंजिग BJP के लिए भी होगा। अगले 5 साल देश किस दिशा में जाएगा इसे लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है कि इसी बीच नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान का है।
दरअसल 14 मई को नरेंद्र मोदी ने काशी में तीसरी बार सांसदी लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत वो सारी फॉरमैलिटीज पूरी करते हुए नज़र आए। प्रधानमंत्री हुए तो क्या हुआ, मोदी ने अधिकारी के सामने ठीक उसी तरह से खड़े होकर अपना हलफ़नामा सौंपा जैसे की हर प्रत्याशी सौंपता है।
जिस वक़्त मोदी नामांकन करने के लिए पहुंचे उस वक्त उन्होंने ज़िलाधिकारी एस. राजलिंगम को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इसके बाद अपने Documents सौंपे और फिर जाकर कुर्सी पर बैठ गए। पीएम के साथ इस दौरान अमित शाह से, जेपी नड्डा से लेकर NDA के तमाम नेता मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से एक अधिकारी के सामने सारे प्रोटोकॉल का पालन किया, उसने काफ़ी चर्चा बटोरी।