Advertisement

Yogi को UP की सत्ता से कौन हटाना चाहता है Ajeet Bharti ने किया बड़ा खुलासा !

कौन है वो शख्स जो योगी को सत्ता से हटाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रहा है। ऐसी तमाम अफवाहों के बीच देश के वरिष्ठ पत्रकार अजीत भारती ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने तो सीधे पूर्व या वर्तमान डिप्टी सीएम पर इसका ठीकरा फोड़ दिया है। दिल्ली और यूपी के बीच लड़ाई की खबरों के बीच अजीत भारती ने सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट में लिखा !
Yogi को UP की सत्ता से कौन हटाना चाहता है Ajeet Bharti ने किया बड़ा खुलासा !

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जब यूपी की 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की तो श्रेय किसको गया नरेंद्र मोदी को। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जब यूपी की 80 सीटों में से 62 सीटों पर बीजेपी ने जीत का भगवा लहराया तो श्रेय किसको गया नरेंद्र मोदी को।  फिर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 में से महज 33 सीटें ही जीत पाई तो इस हार की जिम्मेदारी भी मोदी को ही लेनी चाहिए लेकिन यूपी की राजनीति में ऐसा कुछ होता नजर नहीं रहा है। जबसे यूपी में बीजेपी को कम सीटें मिली हैं। ऐसा लग रहा है मोदी की बजाए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर इस हार का ठीकरा फोड़ने की कोशिश की जा रही है। पिछले कई दिनों से कभी ये खबर आती है कि योगी को सत्ता से हटाया जा सकता है ? तो कभी यूपी और दिल्ली के बीच झगड़े की खबर आती है और ये खबरें आती हैं तो यूं ही नहीं आती है क्योंकि वो कहते हैं जहां धुंआ वहीं उठता है। 

जहां आग लगती है और अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि चुनावी नतीजों के बाद ये आग कौन लग रहा है। कौन है वो शख्स जो योगी को सत्ता से हटाने के लिए दिल्ली दौड़ लगा रहा है। ऐसी तमाम अफवाहों के बीच देश के वरिष्ठ पत्रकार अजीत भारती ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने तो सीधे पूर्व या वर्तमान डिप्टी सीएम पर इसका ठीकरा फोड़ दिया है। दिल्ली और यूपी के बीच लड़ाई की खबरों के बीच अजीत भारती ने सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट में लिखा "अजीत भारती, पत्रकारयूपी से समाचार आ रहे हैं कि योगी के विरोध में विधायकों को उकसाया जा रहा है, यह काम उत्तर प्रदेश के किसी पूर्व या वर्तमान उपमुख्यमंत्री द्वारा ‘ऊपर’ से आ रहे निर्देशों के आधार पर हो रहा है, किसी तरह से चुनाव में हुई ‘हार’ का पूरा भार योगी आदित्यनाथ पर डालने के उपक्रम चल रहे हैं, ‘ऊपर’ के लोग राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया का भी पूरी तरह से ‘सदुपयोग’ कर रहे हैं।"


एक वक्त था जब पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह को देखा जाने लगा था लेकिन जबसे योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभाली है और सख्त शासन के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। तभी से देश की जनता योगी आदित्यनाथ को मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखने लगी है। बस यही बात शायद बीजेपी के कुछ नेताओं को पच नहीं रही है। इसीलिये चुनावी नतीजों के बाद योगी के खिलाफ एक ऐसा नैरेटिव सेट किया जाने लगा है। जिससे योगी की दावेदारी कम पड़ जाए लेकिन पत्रकार अजीत भारती मानते हैं कि "आज के संदर्भ में देखा जाए तो भले ही पार्टी में नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकार पर संशय हो, पर जनता ने वह पद 2019 से ही योगी को दे रखा है, आज भी, राष्ट्रीय परिदृश्य में योगी की छवि को कोई क्षति नहीं पहुंची है, उत्तर प्रदेश की राजनीति और पार्टी की आंतरिक राजनीति चाहे जो भी हो, भाजपा के अगले नेता के रूप में जो स्वीकार्यता योगी की है, वह अभी किसी दूसरे नेता की नहीं है, हालांकि, हर बड़े नेता का लक्ष्य प्रधानमंत्री पद होता है, पर तकदीर ही अंतिम चुनाव करता है"। 


यही बीजेपी जब साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की अस्सी में से 62 सीटों पर जीत हासिल की... तब तो इस जीत का श्रेय योगी को नहीं दिया गया और आज जब यही बीजेपी 33 सीटों पर सिमट गई तो इस हार का ठीकरा योगी पर फोड़ने की कोशिश की जा रही है। ऐसे योगी विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पत्रकार अजीत भारती ने लिखा "अगर चुनाव में 71 और 63 सीटों की जीत का श्रेय कोई लेता है तो 33 का श्रेय भी वहीं जाना चाहिए, प्रश्न यह होना चाहिए कि टिकट किसने बांटे थे? दागी लोगों को पार्टी में ला कर 6 महीने में टिकट क्यों दिया गया? हर नेता के उत्थान की राह में षड्यंत्र अपने ही लोग करते हैं, जो भी विधायकों को उकसा रहे हैं वो यह भूल जाएं कि योगी के चेहरे के बिना भाजपा 2027 में वापसी कर लेगी, योगी को यूपी से हटाने का प्रभाव आपको बिहार से लेकर कर्नाटक तक दिखेगा, अपने भविष्य की अंत्येष्टि के लिए लकड़ियां इकट्ठा करना बंद कीजिए (पूर्व/वर्तमान) उपमुख्यमंत्री जी !"


पत्रकार अजीत भारती के मुताबिक योगी को सत्ता से हटाने की कोशिश कोई ऐसा नेता कर रहा है  जो या तो पहले डिप्टी सीएम रह चुका है या फिर इस वक्त डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहा है।  उन्होंने इस नेता का नाम तो नहीं बताया लेकिन इशारों ही इशारों में अजीत भारती ने किस डिप्टी सीएम पर निशाना साधा है।  ये बात शायद जनता अच्छी तरह से जानती है। इसीलिये अजीत भारती के इस पोस्ट पर तन्मय केशरवानी नाम के एक यूजर ने लिखा बात सही है केशव प्रसाद मौर्य हैं, योगी ना होते तो केशव सीएम बनते शेषधर तिवारी नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा "अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य, हारा हुआ नेता जिसे उपमुख्यमंत्री बना दिया गया

कल्पना त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने तो अजीत भारती की पोस्ट पर लिखा, साफ-साफ कह दीजिये वो केशव प्रसाद मौर्य हैं, मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब सजाए कब से बैठे हैं"। अंजली मेहरा नाम की एक यूजर ने लिखा 2022 के विधानसभा चुनाव के समय केशव मौर्य हर जगह मीडिया को ये कहते थे कि इस बार UP का CM दिल्ली तय करेगा, हालांकि खुद ही चुनाव हार गए, इम्पोर्ट किए गए पाठक जी भी कम समझ आते हैं, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं UP में भाजपा का बंटाधार करने में

पत्रकार अजीत भारती ने एक बार भी किसी नेता का नाम नहीं लिया कि कौन योगी को सत्ता से हटाना चाहता है लेकिन देश की जनता उनकी पोस्ट देख कर ये बात अच्छी तरह से समझ गई कि कौन है वो नेता जो योगी को सत्ता से हटाना चाहता है। इसीलिये लोग केशव प्रसाद मौर्य का नाम लेने लगे वैसे एक बात और आपको बता दें।साल 2022 में जब यूपी विधानसभा चुनाव चल रहा था उस वक्त भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान ने यूपी की राजनीति में तहलका मचा दिया था क्योंकि 2022 के चुनाव में ये बात तो शीशे की तरह साफ थी कि बीजेपी योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री भी योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे लेकिन इसके बावजूद डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बयान दिया था कि 2022 में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा या चेहरा कौन होगा, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा, यह मेरा विषय नहीं है। 


केशव मौर्य के इन्हीं बयानों की वजह से योगी को सत्ता से हटाए जाने की खबरों के बीच उनका नाम आ रहा है। वैसे योगी को हटाना बीजेपी के लिए इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी ने अपनी छवि इतनी मजबूत कर ली है कि उन्हें संगठन से भी ऊपर माना जाने लगा है।इसी बात से समझ सकते हैं कि बीजेपी ने योगी को अगर सत्ता से हटाया तो यूपी की राजनीति में भूचाल आ जाएगा और बीजेपी गर्त में जा सकती है। वैसे आपको क्या लगता है क्या बीजेपी के अंदर योगी को सत्ता से हटाने की कोई साजिश चल रही है। साथ ही यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने क्या कुछ कहा आइये आपको सुनाते हैं। 

Advertisement

Related articles

Advertisement