Advertisement

बिहार में इंडिया गठबंधन का कौन होगा सीएम फेस ? आपस में भिड़े के दो दिग्गज नेता

बिहार चुनाव से पहले ही एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा यानी नीतीश कुमार एनडीए के तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर कांग्रेस में मतभेद अब साफ नजर आ रहा है।
बिहार में इंडिया गठबंधन का कौन होगा सीएम फेस ? आपस में भिड़े के दो दिग्गज नेता
बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है। इस चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी जबकि राजद विपक्ष की इंडिया महागठबंधन के तहत चुनावी मैदान में ताल ठोकेगी। चुनाव से पहले ही एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा यानी नीतीश कुमार एनडीए के तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर कांग्रेस में मतभेद अब साफ नजर आ रहा है। दरअसल 2 दिन पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री का चेहरा इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद मिलजुल कर तय किया जाएगा। लेकिन इस बयान पर उनके ही पार्टी के विधायक आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के मुताबिक महागठबंधन में सीएम का चेहरा अभी तय नहीं है लेकिन उनके सामने ही  कांग्रेस के एक अन्य विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा राहुल गांधी पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुके हैं। 



कांग्रेस में आपसी मतभेद

महागठबंधन में शामिल कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी के विधायक आपस में एकमत नजर नहीं आ रहे हैं। विधायक मुन्ना तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा 'यह निर्णय हो गया है कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। ' वहीं दूसरी तरफ मुन्ना तिवारी ने कहा कि दो तरह की के बातें नहीं हो रही है आधिकारिक तौर पर तो कल दिल्ली में घोषणा कर दी गई थी कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे तो फिर यह क्यों नहीं मान रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता तारीख अनवर ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है उन्होंने कहा बिहार में जिसका बहुमत इस पार्टी का मुख्यमंत्री होगा इसका मतलब यह है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महागठबंधन में शामिल जिस दल की सीट सबसे ज्यादा आएगी मुख्यमंत्री उसी का होगा। इस तरह अगर आरजेडी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव में जीत होती है तो मुख्यमंत्री आरजेडी का बनेगा। 



एनडीए ने शुरू की तैयारियां

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ कांग्रेस पार्टी में आपसी मतभेद नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने भी अपनी चुनावी तैयारी को शुरू कर दिया है। दरअसल बुधवार को राजधानी दिल्ली में एनडीए नेताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल हुए दो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए 225 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। चिराग पासवान ने दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी। क्योंकि एनडीए में पांच दल यहां पर शामिल है और पांचो दलों ने उपचुनाव में अपने आप को साबित किया है।
Advertisement

Related articles

Advertisement