जिसके पिता ने किया था आतंकी अफजल गुरु का समर्थन, आज उसी के हाथ में दिल्ली की कमान
दिल्ली की राजनीति इस वक्त काफी अहम हो चली है। हाल के दिनों में हलचल काफी तेज है। केजरीवाल का जेल से आना, फिर अपने इस्तीफे का ऐलान करना, इस्तीफा देना, और फिर एक ऐसे चेहरे को सत्ता की कमान सौंप देना जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को बनाया गया है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता की कमान आतिशी के हाथों में सौंप दिया है।
सीएम पद के रेस में नाम आने के वक्त से ही विपक्ष आतिशी पर हमलावर हो रहें है। कुछ पुराने सरनेम की वजह से हमला बोल रहें है तो कुछ लोग उनके पिता का नाम लेकर। अब लोग उनके पिता को लेकर उन्हें घेरने की कोशिश क्यों कर रहें है वो हम आपको बताते है। दरअसल आतिशी के पिता का नाम विजय सिंह है। विजय सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। शिक्षक होने के साथ साथ वो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है, और समाजिक कार्यों से जुड़े रहें है। आतिशी के पिता पर आरोप लग रहें है कि वो उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने आतंकी अफजल गुरू को बचाने वाले याचिका पर साईन किया था।
आतिशी के माता-पिता का क्या था आतंकी अफ़ज़ल गुरू के केस से कनेक्शन? स्वाति मालीवाल ने अब क्या खुलासा कर दिया, जान लीजिए।
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 17, 2024
#Aatishi #SwatiMaliwal #AAP #ArvindKejriwal pic.twitter.com/Na0c5P3Xd6
आतिशी के पिता पर हमलावर होते हुए आम आदमी पार्टी की राजयसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने X Handle पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “यह दिल्ली के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दिन है | आतिशी जैसी महिला दिल्ली की सीएम बनने जा रही हैं, जिनके अपने परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को मौत की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। उसके माता-पिता ने कई बार राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखीं, कि वह निर्दोष है, उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए, कि वह राजनीतिक साजिश का शिकार है। ये कितना ग़लत है? आज आतिशी सीएम बन जाएंगी लेकिन हम सब जानते हैं कि वह सिर्फ एक "डमी सीएम" होंगी। फिर भी ये बड़ा मुद्दा है क्योंकि वो सीएम होंगी और ये मामला सीधे तौर पर देश के साथ-साथ दिल्ली की सुरक्षा से भी जुड़ा है. भगवान ऐसे सीएम से दिल्ली की जनता को बचाए।”
बीजेपी की तरफ से भी यही आरोप लग रहे है। केद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी यही आरोप लगाए, उनका भी कहना है कि आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी।