RSS के फायरब्रांड आदिवासी चेहरे को BJP ने ओडिशा का मुख्यमंत्री क्यों बनाया ?
मोहन मांझी ओडिशा के क्योंझर से चुनाव जीतते हैं...क्योंझर आदिवासी बहुल लेकिन खनिज संपदा से भरपूर जिला है।लेकिन मोहन मांझी ही क्यों ? आखिर तमाम दावेदारों को पीछे रख भाजपा ने मोहन मांझी पर ही दांव क्यों लगाया ?