Kangana Ranaut पर CM Yogi ने ऐसा क्यों कहा तुम्हारा हमारा खून एक है

कंगना ने सीएम योगी पर दिया बड़ा बयान
योगी कल्लू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए प्रचार करने पहुँचे थे।योगी आदित्यनाथ के यहाँ पहुँचने से पहले ही कंगना ने जनता के सामने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दिया था, जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कंगना ने खुलासा किया की जब वो योगी जी से मिलीं तो उन्होंने कहा था की हमारा खुन एक है।कंगना ने इस दौरान बताया है की उन्हें लगता था की सीएम योगी बहुत ही कठोर होंगे लेकिन ऐसा ही नहीं है,कंगना ने इस दौरान ये भी बताया की जब उन्होंने उद्धव ठाकरे को ललकारा तभी से योगी उनसे मिलने का इंतज़ार कर रहे थे।
बता दें कि कल्लू में कंगना रनौत के लिए प्रचार करते वक़्त सीएम मोदी ने मंडी की बेटी की दिल खोलकर तारीफ़ भी की।सीएम योगी ने कंगना की तुलना रानी पद्मावती और रानी लक्ष्मी बाई से की।इतना ही नहीं जिस तरह से कंगना ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार को पानी पिलाने पर मजबूर किया उसका भी ज़िक्र योगी ने किया।इतना ही नहीं इस दौरान योगी ने कंगना के लिए जनता से वोट भी माँगी, साथ ही कंगना के लिए जज़्बे और सामर्थ की भी जमकर तारीफ़ की।
बता दें कि हिमाचल में 1जून को सातने चरण यानि आख़िरी चरण के मतदान होने वाले हैं। कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य के साथ होने वाला है, कंगना और विक्रमादित्य के बीच बीते कई दिनों से ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है।दोनों के बीच बेहद ही तगड़ा मुक़ाबला बताया जा रहा है, देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना मंडी सीट से बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।