Advertisement

दिल्ली सरकार के मंत्री Kailash Gehlot ने क्यों दिया इस्तीफा, ये है असली वजह !

दिल्ली की राजनीती में उस समय फिर भूचाल आ गया जब विधासभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दिया, गहलोत ने इस्तीफा देने के बाद दिल्ली के आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल को पत्र भी लिखा है,
दिल्ली सरकार के मंत्री Kailash Gehlot ने क्यों दिया इस्तीफा, ये है असली वजह !
दिल्ली की राजनीती में उस समय फिर भूचाल आ गया जब विधानसभा चुनाव से पहले  दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया, गहलोत ने इस्तीफा देने के बाद दिल्ली के आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल को पत्र भी लिखा है, लेकिन लोगों को जानना ये दिलचस्पी होगी की जिस केजरीवाल न्र गहलोत को बड़ा पद और सम्मान दिया बावजूद इसमें उन्होंने केजरीवाल को धोखा क्यों दिया । 
 

क्यों दिया गहलोत ने इस्तीफा ?

अरविन्द केजरीवाल जब दिल्ली के सीएम थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता ने कैलाश गहलोत को परिवहन मंत्री बनाया था। लेकिन अब अचानक गहलोत ने इस्तीफा दिया तो दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई। तो वहीं कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में पार्टी छोड़ने की पूरी वजह बताई। उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को जो पत्र भेजा है उसमें गहलोत ने लिखा। "ऐसे कई मुद्दे है जिस पर हमने जनता से  वादा किया था जैसे यमुना नदी की हम यमुना को स्वच्छ और प्रदुषण मुक्त कर देंगे पर यमुना की हालत पहले से बद से बदतर हो गई है, शीशमहल जैसे कई विवाद जिससे अब लोगों को लगता है कि हम अभी भी आम आदमी है, अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती, मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं"


सीएम आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है वही गहलोत के इस्तीफा देने पर आप  सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी अपने षड्यंत्र में कामयाब हुई बीजेपी ने गहलोत पर दबाव बनाया है।

तो वही बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी गहलोत के इस्तीफे को लेकर अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसा है। उनका कहना है कि गहलोत का इस्तीफा ये बताता है कि केजरीवाल कितने बड़े भ्रष्टाचारी है।

केजरीवाल और कैलाश का रिश्ता !

केजरीवाल और कैलाश के बीच दूरियां तभी दिखाई देने लगी थी जब जेल से केजरीवाल ने 15 अगस्त के दिन आतिशी को झंडा फहराने का आदेश दिया था पर LG ने इस पर रोक लगा दी थी और कैलाश गहलोत को झंडा फहराने की इजाज़त दी थी।

ED-CBI का डर गहलोत को सताया !

सूत्र बताते है ED -CBI के शिकंजे से बचने के लिए कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दिया है। लेकिन कुछ लोगो के मन में ये भी सवाल है कि गहलोत ने सच में अचानक इस्तीफा दिया है या पहले से गहलोत के इस्तीफे की प्लानिंग की जा रही थी।

केजरीवाल को दिया गहलोत ने धोखा ।

सीएम रहते हुए केजरीवाल ने कैलाश गहलोत को बड़ा मंत्रालय दिया, ये भी चर्चाएं थी कि हरियाणा चुनाव के दौरान गहलोत को दिल्ली का सीएम बनाकर केजरीवाल एक बड़ा सन्देश देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद आप और केजरीवाल को धोखा देना गहलोत पर कई सवाल खड़े करती है। अब गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली की राजनीति के सियासी मायने बदल आ गए और चुनाव पहले आप और बीजेपी में क्या उथल-पुथल देखने को मिलती है ये देखने वाली बात होगी। 

Advertisement

Related articles

Advertisement