Priyanka Gandhi पर भड़कीं Radhika Khera ने क्यों दिलाई महिलाओं के अपमान की याद ?
मुस्लिम बहुल वायनाड सीट से जीतकर सांसद बनीं प्रियंका गांधी ने सबसे पहले अपने भाई राहुल गांधी के साथ केरल का दौरा किया, जहां उन्होंने वायनाड की जनता का आभार जताया। इसी दौरान वायनाड के लोगों से वादा किया कि...
"मैं यहां आपसे सीखने आई हूं, मैं यहां आपकी समस्याओं को गहराई से समझने के लिए हूं, आपके साथ काम करने के लिए यहां आई हूं। मैं आपके घर आऊंगी, आपसे मिलूंगी, मेरे कार्यालय के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं। मैं आपको निराश नहीं करूंगी।"
नई-नई सांसद बनीं प्रियंका गांधी ने जैसे ही वायनाड की जनता से यह वादा किया कि उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे, कांग्रेस की ही एक पुरानी नेता राधिका खेड़ा बुरी तरह से भड़क गईं और एक के बाद एक आरोपों की बौछार कर दी।
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा..."अगर आपके कार्यालय के 'दरवाजे' असल में खुले होते, तो जनता की बात छोड़िए, कांग्रेस की महिलाएं प्रताड़ित नहीं होतीं। मैं खुद से शुरू कर सकती हूं, लेकिन यह फेहरिस्त बहुत लंबी है।"
प्रियंका गांधी को करारा जवाब देने के बाद बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर ही एक लिस्ट जारी करते हुए प्रियंका पर कई आरोप लगाए:
प्रियंका पर राधिका खेड़ा के आरोप:
- "अर्चना गौतम से आपके OSD ने छत्तीसगढ़ में बदतमीजी की, फिर आपने उसे AICC में पिटवाया।"
- "प्रियंका चतुर्वेदी से बदसलूकी करने वालों को आपने खुद यूपी में टिकट दिया, और वे मजबूरन पार्टी छोड़ गईं।"
- "मुझे तो आप अच्छे से जानती हैं, इसलिए आप कभी मेरी आंखों में आंखें डालकर नहीं मिल पाईं।"
- "केरल की ही सिमी रोसबेल के लिए आप मौन रहीं।"
- "अंगकिता दत्ता का क्या साथ दिया? नहीं, आपने उस दरिंदे पूर्व IYC अध्यक्ष श्रीनिवास का साथ दिया।"
- "दिव्या स्पंदना के कार्यकाल में सोशल मीडिया टीम की लड़की ने शिकायत की तो उसे निकाल दिया और वही चिराग़ लंबे समय तक आपकी नौकरी करता रहा।"
- "पूर्व IYC राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव के द्वारा युवा कांग्रेस की महिलाओं का यौन शोषण हुआ, लेकिन आपने उसी केशव को यूपी से टिकट दिया।"
यह है वह कांग्रेस, जिसकी सांसद प्रियंका गांधी कभी नारा दिया करती थीं: "लड़की हूं, लड़ सकती हूं!" और अब उन्हीं की पार्टी पर कांग्रेस की ही पुरानी नेता राधिका खेड़ा ने लड़कियों के अपमान का आरोप लगा कर लंबी लिस्ट जारी कर दी। लेकिन इसके बावजूद प्रियंका गांधी खामोश हैं। शायद यही वजह है कि कभी कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी भी पार्टी छोड़कर शिवसेना यूबीटी में चली गईं।
चुनाव जीतने के बाद प्रियंका गांधी भले ही वायनाड की जनता से यह वादा कर रही हों कि उनके लिए उनके कार्यालय का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि तो फिर कांग्रेस में ही अपमान झेलने वाली महिला नेताओं के लिए उनका दरवाजा नहीं खुला था, जिसकी वजह से राधिका खेड़ा और प्रियंका चतुर्वेदी जैसी बड़ी महिला नेताओं को कांग्रेस छोड़ना पड़ा?