Rahul के America जाने से पहले खड़गे से क्यों मिले अमेरिकी राजदूत
8 से 10 सितंबर के बीच राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा होने वाली है, और इससे पहले अमेरिकी राजदूत एरिक ग्रासेट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की, हालांकि जब से बाग्लादेश में तख्तापलट हुआ है, तब से अमेरिका की हलचल भारत में बढ़ कुछ ज्यादा बढ गई है ।