PM Modi के खिलाफ बोलने वाले Usman Ghani को क्यों किया गया गिरफ्तार?
बीजेपी को लेकर अक्सर कहा जाता है की इस पार्टी में तानाशाही खूब चलती है, मोदी सिर्फ अपनी चलाते है, और अब लीजिए ना सच में कुछ ऐसा हुआ है जो इन आरोपों को डिफाइन करता है, मोदी के खिलाफ बोलने वाले बीजेपी के ही नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम बात कर रहे है बीकानेर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे उस्मान गनी की, जिनकी गिरफ़्तारी की खबरों ने बवाल मचा रखा है।
बीजेपी को लेकर अक्सर कहा जाता है की इस पार्टी में तानाशाही खूब चलती है, मोदी सिर्फ अपनी चलाते है, और अब लीजिए ना सच में कुछ ऐसा हुआ है जो इन आरोपों को डिफाइन करता है, मोदी के खिलाफ बोलने वाले बीजेपी के ही नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम बात कर रहे है बीकानेर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे उस्मान गनी की, जिनकी गिरफ़्तारी की खबरों ने बवाल मचा रखा है। चलिए आपको भी बताते है पूरी खबर के बारे में।
दरअसल, कुछ दिनों पहले उस्मान गनी ने इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी और उन्होंने पीएम मोदी की बातों को वाहियात बताया था। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था और अब उनकी गिरफ़्तारी भी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल की सुबह उस्मान गनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उस्मान गनी को क्यों किया गया गिरफ्तार?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि गनी किसी मामले की शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे थे लेकिन तभी गनी ने पुलिस स्टेशन आकर पुलिसवालों के साथ झगड़ा किया था, इसलिए उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित
आपको बता दे, उस्मान गनी के बयान के बाद बवाल मच गया। जिसके बाद बीजेपी इस बात से नाराज़ हो गई और पार्टी ने गनी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस बारे में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने लिखा था कि गनी को पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप की वजह से निष्कासित किया गया है।
उस्मान गनी ने क्या कहा था?
अब आपको उस्मान गनी का पूरा बयान भी सुनाते है। उस्मान गनी ने पीएम मोदी को लेकर कहा था "भले ही पीएम पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुस्लिम समुदाय को लेकर स्टेटमेंट दिया वो मुझे अच्छा नहीं लगा। बीजेपी सिर्फ नरेंद्र मोदी की ही पार्टी नहीं है"
जब इस बयान पर बवाल मच गया था तब भी उस्मान गनी ने कहा था "मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा. पार्टी में रहकर अपना वर्जन रखना सभी का अधिकार है और जो अधिकार नरेन्द्र मोदी के हैं. वहीं अधिकार पार्टी में मेरे हैं"
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
अब आपको ये भी बता देते है की पीएम मोदी के कौन से बयान पर उस्मान गनी भड़के थे। दरअसल, जनता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुश्लिमों को लेकर बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा था "जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि ये संपत्ति एकत्र कर किसे बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, ये संपत्ति उनको बांटेंगे. ये संपत्ति घुसपैठियों को बांटेंगे"
इस बयान के बाद से कहा गया की पीएम मोदी ने मुश्लिमों को घुसपैठ कह दिया है, पूरा विपक्ष इसको लेकर सवाल उठा रहा था। और इसी बयान को लेकर उस्मान गनी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था।
कौन है उस्मान गनी?
- उस्मान गनी 2005 से बीजेपी से जुड़े हुए है
- इससे पहले वो ABVP के कार्यकर्ता रह चुके हैं
- फ़िलहाल उस्मान गनी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे
- इससे पहले गनी उपाध्यक्ष के साथ साथ कई अहम पदों पर रह चुके हैं