बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल की पत्नी ने सीएम से कर दी बड़ी मांग, आरोपियों का होगा एनकाउंटर ?
बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने कि हमें आरोपियों का एनकांउटर चाहिए, मृतक की पत्नी ने कहा कि जैसे मेरे पति को मारा, वैसे ही उन्हें भी मारा जाए, हमारी सीएम से यही मांग है, इसके बाद सीएम योगी से पीड़ित परिवार ने मुलाक़ात की, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर