यूपी उपचुनाव से पहले क्या कांग्रेस और सपा के बीच खींच जाएगी दीवार, अजय राय ने फिर दे दिया बड़ा संकेत
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के तरफ से कई बातें साफ तौर पर रखी गई है, आइए आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताते है।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी पर आसमान छू रहा है। खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन यानी कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान मच सकती है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के तरफ से कई बातें साफ तौर पर रखी गई है, आइए आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताते है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी है, सबसे पहले तो उन्होंने अपने विपक्षी आने की भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। अजय राय ने लखनऊ में अखिलेश यादव द्वारा जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने जाने से पहले उनके घर का पुलिस द्वारा घेराव को लेकर अपनी बातें रखी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महापुरुषों का अपमान करती है। लखनऊ में जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं है बीजेपी के लोग जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को किसी गुजरात के व्यापारी को भेज चुके होंगे या बेचने की तैयारी में होंगे यही वजह है कि उनकी जयंती पर वहां सिर्फ माल्यार्पण करने से सपा प्रमुख को रोका गया बल्कि उसे पूरे सेंटर को टीन शेड लगाकर सील किया गया।
सीट बंटवारे पर क्या बोले अजय राय
वही उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से 10 में से 6 प्रत्याशियों का नाम के ऐलान किया जाना जा चुका है। कांग्रेस यूपी चुनाव में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस जिन पांच सीटों को उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से अपने प्रत्याशी उतारने की मांग कर रही थी। उन्हें सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने 6 उम्मीदवारों का नाम का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के इस कदम पर कांग्रेस प्रदेश से अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में 5 सेट लड़ने का प्रस्ताव रखा था। समाजवादी पार्टी द्वारा 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी का नाम का ऐलान कर दिया गया है। हमने इस पूरी बातों को राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखा है। राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा ,वह हम सभी मानेंगे। स्पीच अटकलें थे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलपुर और मझवा से चुनाव लड़ सकते हैं जिस पर अजय राय ने अपने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि हमने 5 सीटों की मांग की थी। जिसमें मझवा और फूलपुर शामिल था लेकिन हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को मजबूती से हारने का काम करेंगे।जिस तरीके से सपा कांग्रेस गठबंधन में लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को चित्त किया था। इसके साथ ही अजय राय ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस और समाजवादी दोनों दलों की तरफ से गठबंधन धर्म का पालन किया जा रहा है।
अखिलेश के किस बयान से सहमत दिखे अजय राय
दरअसल 11 अक्टूबर शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण के जयंती के मौके पर लखनऊ में जिस तरीके से पुलिस बल लगाकर अखिलेश यादव को माल्यार्पण करने से रोका गया उसके बाद अखिलेश यादव ने एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी को नसीहत देते हुए कहा था कि वह भी जयप्रकाश के आंदोलन से निकले हुए नेता है उन्हें इस मुद्दे पर एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। इसी बयान पर अजय राय ने भी समर्थन दिया है और कहा है कि अखिलेश यादव द्वारा नीतीश कुमार की जदयू को जो भी नसीहत दी गई है वह एकदम सही है अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं करते हैं तो उनका भी हाल हरियाणा में जेजेपी और जम्मू कश्मीर की जीडीपी की तरह हो सकता है। इसलिए नीतीश कुमार को विचार करना चाहिए लखनऊ में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर जिस तरीके से यूपी सरकार के इशारे पर पुलिस की घेराबंदी हुई वह पूरी तरीके से गलत है। अगर कोई भी पार्टी या लोग महापुरुषों का सम्मान करते हैं उन पर माल्यार्पण करना चाहते हैं तो पुलिस बल लगाकर इस काम को रोकना महापुरुषों का अपमान है।