CM आतिशी क्या सदन में भी केजरीवाल के लिए ख़ाली रखेंगी कुर्सी ?
दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र की आज शुरुआत हो रही है। ऐसे में अब सभी की निगाहें केजरीवाल पर होंगी कि वो सदन में कहा बैठते है क्योंकि इस बार केजरीवाल सदन में बटर विधायक मौजूद रहेंगे।
दिल्ली की राजनीति के लिए आने वाले दो दिन काफ़ी ख़ास होने वाले है। गुरुवार से दो दिवसीय विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। और पिछले कई सालों में ये सत्र पहली बार ऐसा होगा जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केरिवल सदन में बतौर मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक सत्ताधारी दल के विधायक के रूप में मौजूद रहेंगे। दरअसल, जेल से ज़मानत मिलते है जब केजरीवाल ने CM पद से अपना इस्तीफ़ा देते हुए राज्य की कमान अपनी पार्टी की नेता आतिशी के हाथ में सौंपी थी। इसके बाद एक तस्वीर CM आतिशी की सामने आई जिसमें उन्होंने पदभार संभालने के साथ ही अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी थी। इस पर उन्होंने कहा था कि वह किसी अन्य कुर्सी पर बैठकर सरकार चलाएंगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया था कि केजरीवाल की कुर्सी कार्यालय में उनकी वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस्कुरसी को केजरीवाल का इंतज़ार रहेगा।
सदन में कहा बैठेंगे केजरीवाल
विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही सभी की निगाहें केजरीवाल पर टिकी होगी। जब केजरीवाल सदन के अंदर होंगे तो वो कहा बैठेंगे, क्या वह अपनी सीट पर बैठेंगे या उनके लिए बतौर विधायक एक अलग सीट दी जाएगी। या पार्टी केजरीवाल के सम्मान में उनके लिए यहाँ भी उनके कार्यालय के जैसे सदन में भी एक कुर्सी ख़ाली छोड़ेंगी। सदन में अगर सिटिंग व्यवस्था की बात करें तो मुख्यमंत्री की कुर्सी स्पीकर के आसन के ठीक सामने होती है। तो वही नेता विपक्ष की कुर्सी CM की कुर्सी के 90 डिग्री पर रखी जाती है।
गौरतलब है की दिल्ली में कथित शताब नीति घोटाले केस में बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी और उनके करेब 6 महीने तक जेल में रहने के चलते दिल्ली विधानसभा का सत्र नहीं चल पा रहा था। ऐसे में विपक्ष लगातार ये आरोप लगा रहा था कि केजरीवाल के चलते दिल्ली की जनता के सारे कामकाज ठप पड़े है। ऐसे में अब जब दो दिन का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है तो विपक्ष AAP को घेरने की पूरी कोशिश करेगा। जिसपर सभी की निगाहें टिकी होंगी।