329 अवैध ढांचों के ख़िलाफ़ होगी बुलडोज़र की कार्रवाई ? Preet Sirohi ने किया दावा !
सरकारी ज़मीन पर अवैध तरीक़े से खड़े किये गये Structure के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले प्रीत सिरोही ने इस बार ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई हैरान है। उनका दावा है कि 1,50,596.53 sq.m ज़मीन पर अवैध तरीक़े से ढाँचे बना दिये गये हैं जिनको तुड़वाने के लिए वो लड़ाई लड़ रहे हैं।