December से OTP आना हो जाएगा बंद? नियम जानकर आप भी हो जाएंगे दंग !
दिसंबर का महिना शुरू हो गया है और ऐसे में कई नए नियम लागी होने वाले है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ये कौन कौन से बदलाव है। देखिए ये रिपोर्ट
साल की शुरूआत से पहले ही सरकार बहुत बड़े बदलाव करने जा रही है। ये बदलाव एक या दो चीजों में नहीं बल्कि कई चीजों में होने जा रहें है। इनमें आपके OTP को बंद करने से लेकर LPG Gas के दाम और Credit Card के नियमें में बदलाव जैसे कई महत्वपूर्ण नियम शामिल है। तो चलिए फटाफट आपको बताते है कि 1 दिसंबर से जो नियम बदल रहें है उससे आपकी जिंदगी कितनी प्रभावित होगी।
SBI Bank के Credit Card के नियमों में बदलाव । दिसंबर में 17 दिनों तक रहेगी बैंकों की छुट्टी। फर्जी OTP पर फुलस्टॉप लगाने को लेकर बदलाव।
मालदीव में टूरिस्टों के लिए बदल दिए गए नियम ।
चलिए एक-एक कर आपको बताते है कि किन नियमों में कैसा बदलाव हुआ है?
OTP के लिए करना होगा इंतजार । SBI क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव। 17 दिनों तक बैंकों की रहेगी छुट्टी । LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव।
ATF की कीमतों में बदलाव
OTP नियम में बदलाव ।
सबसे पहले बात कर लेते है OTP नियमों में किए गए बदलाव को लेकर ।
हाल के दिनों में OTP के माध्यम से फिशिंग और साईबर फ्रॉड के कई मामले सामने आए है। इनपर रोक लगाने के लिए सरकार अब नए नियम लेकर आ रही है। जिसके तहत अब आपको OTP के लिए इंतजार करना पड़ेगा। TRAI यानी की Telecom Regulatory Authority of India की ओर से commercial message और OTP से जुड़े related Traceability नियम में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। पहले टेलिकॉम कंपनियों को इस नियम को 31 अक्टूबर तक लागी करना था लेकिन समय की मांग करने पर इसकी deadline 1 महीने बढ़ा दी गई थी। और 30 नवंबर तक का समय दिया गया था। इस बदलाव के कारण टेलिकॉम कंपनियों के भेजे गए सभी नंबंर्स traceable होंगे। जिससे cyber fraud पर फुलस्टॉप लग सकेगा। नए नियमों के कारण ग्राहकों को OTP में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव ।
अब बात SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव की। दरअसल अगर आप भी SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर है, तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल SBI कार्ड के website के अनुसार अब आपको Credit cards डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स मर्चेंट्स से रिलेटेड ट्रांजैक्शंस पर कोई reward नहीं देने का फैसला लिया है।
बैंक में छुट्टी।
17 दिनों तक बैंकों पर लटका रहेगा ताला। जी हां इस महीने 8-10 दिन नहीं बल्कि पूरे 17 दिनों तक बैंक के कार्य ठप रहेंगे। Reserve Bank of India ने बैंको के लिए दिसंबर में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार दिसंबर महीने में 17 दिनों तक छुट्टी रहने के कारण बैंकों के काम नहीं हो पाएंगे। तो बैंक जाने से पहले आप इस लिस्ट को जरूर चेक करें।
LPG सिलेंडर नियम।
हर महीने की तरह दिसंबर महीने की 1 तारिख को भी LPG सिलेंडर के दाम में उतर-चढ़ाव देखने को मिल सकते है। सरकार Commercial gas सिलिंडर से लेकर रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव कर सकती है। अक्टूबर महीने में गैस कंपनीज़ ने 19 kg वाले कमर्शियल LPG के दाम में बदलाव किए थे पर घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए थे। बता दें कि अक्टूबर में सरकार ने Commercial gas के दाम में 48 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
ATF के नियम में बदलाव।
आखिर में बात ATF की कीमतों में बदलाव को लेकर। दरअसल LPG की तरह ही तेल कंपनियों द्वारा ATF यानी की Air Turban Fuel के दाम में बदलाव दिख सकते है। अगर ऐसा होता है तो हवाई यात्रा करने वाले ग्राहकों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। हवाई इंधन की कीमतों में बदलाव आपके पॉकेट को ढील भी कर सकते है।
बहरहाल ये थे कुछ खास बदलाव जो दिसंबर से लागू हो सकते है। नए नियम लागू होने को लेकर आपको इन अपडेट्स का पता होना अनिवार्य है ताकी आप एक जागरुक नागरीक बन सके।