Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे राजनाथ सिंह ? Yogi होंगे रक्षा मंत्री ? पत्रकार के खुलासे से हड़कंप !

वरिष्ठ पत्रकार के.पी मलिक के एक बयान से हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने योगी और राजनाथ सिंह को लेकर बड़ा ऐलान किया है, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा…
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे राजनाथ सिंह ? Yogi होंगे रक्षा मंत्री ? पत्रकार के खुलासे से हड़कंप !

उत्तरप्रदेश की सत्ता संभालते हुए योगी आदित्यनाथ को 8 साल हो गए हैं। सेवा, सुशासन और विकास के रास्ते पर चल रहे योगी से प्रदेश की जनता बेहद खुश है, इतनी खुश कि चाहे महिलाएँ हों या बच्चे, बुजुर्ग हों या युवा, हर कोई योगी मॉडल का मुरीद नज़र आता है। आठ साल में लोकप्रियता का आलम यह है कि देश के किसी भी कोने में कुछ हो जाए, जनता कहती है योगी स्टाइल में इलाज होना चाहिए। बुलडोजर एनकाउंटर नीति के चर्चे भी दूर-दूर तक हैं, लेकिन इसी बीच अगर एक पत्रकार यह दावा कर दे कि जी, योगी को तो साइडलाइन किए जाने की तैयारी है, लेकिन सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे वाले अंदाज में, तो निश्चित तौर पर हैरानी तो होगी ही।

यह पत्रकार कोई और नहीं, बल्कि केपी मलिक हैं, जिन्होंने मोदी विरोधी और कांग्रेस प्रेमी मानी जाने वालीं प्रज्ञा मिश्रा को एक इंटरव्यू दिया और उसमें यह अजीबोगरीब दावे कर दिए। अब इन दावों में कितनी सच्चाई है या क्या आधार है, इसके लिए तो थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन उससे पहले पत्रकार ने जो दावे किए हैं, वह आपको जान लेना चाहिए। पत्रकार केपी मलिक कहते हैं कि योगी को यूपी से हटाकर संघ चाहते हैं कि बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए।

गुजरात लॉबी ऐसा होने नहीं देगी, इसलिए बीच का रास्ता निकाला गया है। सीएम योगी को यूपी से हटाकर केंद्र में लाया जाएगा, उन्हें रक्षामंत्री बनाया जा सकता है, जबकि रक्षा मंत्री के तौर पर अभी काम कर रहे राजनाथ सिंह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाएगा। गुजरात लॉबी को राजनाथ से कोई दिक्कत नहीं है और ना ही संघ को। ऐसे में राजनाथ का नाम बीजेपी अध्यक्ष के लिए और योगी का नाम रक्षा मंत्री के लिए फ़ाइनल माना जा रहा है। यह दावा है केपी मलिक का।

केपी मलिक के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी जनता अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रही है। एक यूज़र ने लिखा- "आज योगी मतलब सनातन, योगी मतलब बीजेपी, योगी मतलब भारत। योगी को हटाने की क्षमता मोदी-शाह या पूरी बीजेपी में नहीं है। योगी के साथ देश की जनता है और जनता है, इसलिए बीजेपी है।" तो वहीं एक और यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- "योगीजी कहीं नहीं जाएंगे, तुम सब को तड़पाते रहेंगे।" एक और यूज़र ने लिखा- "योगी आदित्यनाथ हैं तो बीजेपी पार्टी सत्ता में है, नहीं तो यूपी में अमित शाह और मोदी का कोई वजूद नहीं है।"

कुछ इसी तरह से केपी मलिक का दावा है और उस पर आने वाली प्रतिक्रियाएं हैं। फिलहाल ऐसा कुछ नज़र तो नहीं आ रहा है, लेकिन हां, बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ख़बर थी कि होली से पहले नाम का ऐलान हो जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा कोई चेहरा नहीं मिल रहा है जिस पर बीजेपी और संघ दोनों की ताल बैठ जाए। खैर, जहां तक बात है सीएम योगी की, तो उन्हें लेकर कई नेताओं ने कई दावे किए थे। जब वो नहीं चले, तो फिर पत्रकार का दावा भी हवा-हवाई के सिवा कुछ नज़र नहीं आता।



Advertisement

Related articles

Advertisement