क्या पुराना पैन कार्ड रद्द हो जाएगा? आखिर कैसे मिलेगा क्यूआर कोड वाला डिजिटल पैन कार्ड 2.0? जानें सरकार का नया नियम
भारत सरकार ने हाल ही में डिजिटल पैन कार्ड 2.0 लांच किया है। ऐसे में क्या आपके पुराने पैन कार्ड रद्द हो जाएंगे ? क्या आपको खुद के पैसे से नया पैन कार्ड बनवाना पड़ेगा ? आखिर कैसे मिलेगा डिजिटल पैन कार्ड 2. 0 ? आईए जानते हैं ऐसे कई सवालों का जवाब
देश में किसी भी तरह की छोटी- बड़ी लेनदेन या किसी भी जरूरी काम के लिए पैन कार्ड का होना आवश्यक है। सभी तरह के कामकाज में अधिकतर पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। किसी भी तरह की टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड का होना अति आवश्यक है। हाल ही में भारत सरकार ने सभी देशवासियों के लिए क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड 2.0 लांच किया है। अब आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड में भी बारकोड होगा। जिसे स्कैनर से स्कैन किया जा सकता है। एक तरीके से कहा जाए तो भारत का सबसे अहम और बड़ा दस्तावेज पूरी तरीके से डिजिटली होने जा रहा है। सरकार के इस पैन कार्ड 2.0 में सबसे अच्छी बात यह है कि जहां कहीं भी इस पैन कार्ड का इस्तेमाल होगा। वहां अब आपको फिजिकल कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कि आपके पुराने पैन कार्ड का क्या इस्तेमाल होगा ? कैसे आपको डिजिटल पैन कार्ड 2.0 मिल सकता है ? क्या इसके लिए आपको अपनी जेब से खर्च करना होगा या फिर सरकार खुद के खर्चे पर डिजिटल पैन कार्ड 2.0 उपलब्ध कराएगी।
कैसा होगा भारत सरकार का डिजिटल पैन कार्ड 2.0 ?
केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में पैन कार्ड को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक नया प्रोजेक्ट 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। अब आपका नया पैन कार्ड पूरी तरीके से डिजिटल हो जाएगा। आपके पैन कार्ड में भी आधार कार्ड की तरह बारकोड होगा। जिसका इस्तेमाल स्कैन करके किया जा सकता है। मतलब जहां कहीं भी आप इस पैन कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। अब आप वहां पर स्कैनर मशीन के जरिए इस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि अभी भी कई जगहों पर डिजिटल पैन कार्ड के इस्तेमाल नहीं होगा। ऐसी जगहों पर आपको फिजिकल कॉपी ही देनी पड़ेगी। लेकिन अधिकतर कामों में आपका पैन कार्ड डिजिटल रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
पैन कार्ड 2.0 आने के बाद क्या पुराने पैन कार्ड रद्द हो जाएंगे ?
आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड 2.0 लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि आपका पुराना पैन कार्ड पहले की तरह ही काम करता रहेगा। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जब तक आपको सरकार द्वारा डिजिटल पैन कार्ड मिल नहीं जाता। तब तक आपका पुराना पैन कार्ड काम करता रहेगा।
क्या खुद के पैसे से बनवाना पड़ेगा डिजिटल पैन कार्ड या सरकार भेजेगी ?
आपके मन में एक और सवाल गूंज रहा होगा कि क्या डिजिटल पैन कार्ड 2.0 आपको खुद बनवाना पड़ेगा या सरकार भेजेगी। ऐसे में आपको बता दें कि सरकार द्वारा लांच नया पैन कार्ड आपको खुद के पैसे खर्च कर बनवाने की जरूरत नहीं है। न ही आपको कहीं इधर-उधर भागने दौड़ने की जरूरत है। आपको किसी भी तरह की आवेदन करने की जरूरत नहीं है। सरकार खुद अपने खर्चे से यह नया पैन कार्ड आपके घर तक डिलीवर कराएगी। सभी देशवासियों को यह कार्ड नि:शुल्क भेजा जाएगा।