क्या 15 अप्रैल से बदल जाएंगे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम? IRCTC ने जारी किया स्पष्टीकरण

भारत में एक आम इंसान के लिए लंबी दूरी को तय करने का सबसे किफ़ायती तरीक़ा है ट्रेन। देश की लगभग 70-80% आबादी ट्रेन के सफ़र पर ही निर्भर है। लेकिन बीते कुछ दिनों से ट्रेन में तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव होने की ख़बरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इन ख़बरों की मानें तो 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग नियम में कथित तौर पर बदलाव होने वाला है. साथ ही इसके समय में भी बदलाव होने का दावा किया जा रहा है.
Viral पोस्ट में टाइमिंग में बदलाव की बात
सोशल मीडिया पर तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक ख़बर वायरल हो रही है। इसके अनुसार हर रोज करोड़ों लोगों को सफर कराने वाले भारतीय रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। इन वायरल खबरों में दावा किया जा रहा है कि 15 अप्रैल 2025 से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में भी चेंज होने जा रहा. साथ ही प्रीमियम तत्काल टिकट का समय अलग तय किए जाने का दावा किया जा रहा है.
IRCTC ने जारी किया बयान
इस वायरल पोस्ट को लेकर ट्रेन से यात्रा करने वालों के बीच भ्रम की स्थिति है। इस सब के बीच IRCTC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर सही जानकारी साझा की। स्पष्टीकरण जारी करते हुए IRCTC ने कहा है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव न तो प्रस्तावित है और न कोई बदलाव लागू होने जा रहा है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है। AC या Non-AC क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है. एजेंटों के लिए बुकिंग समय भी अपरिवर्तित रहेगा।
अभी तत्काल टिकट का नियम क्या है?
फिलहाल, तत्काल ई-टिकट सफर की तारीख से एक दिन पहले बुक किए जा सकते हैं। एसी क्लास यानी की 2A, 3A, CC, EC, 3E के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे IST पर और नॉन-एसी क्लास SL, FC, 2S के लिए सुबह 11:00 बजे IST पर खुलती है। फर्स्ट एसी में तत्काल टिकट की सुवधा उपलब्ध नहीं हैं। तत्काल IRCTC ऐप और वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध लास्ट टाइम बुकिंग स्कीम है, जहां सीमित सीटों का कोटा कुछ अधिक मूल्य पर दिया जाता है।
कब करा सकते हैं तत्काल टिकट कैंसिल
अतिरिक्त तत्काल शुल्क सेकंड क्लास के लिए मूल किराए का 10% और अन्य सभी क्लास के लिए 30% तय है। एक और अहम बात ये भी है कि कन्फर्म तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाता है। हालांकि, अगर तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है तो रद्द किया जाता है, लेकिन रेलवे के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार मानक कटौती नियम के साथ ये कैसिंलेशन लागू होता हैं।