Advertisement

Vasundhara बनाई जाएंगी BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष ? क्या मिलने वाली है बड़ी ज़िम्मेदारी ?

वसुंधरा राजे बनाई जाएंगी BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष ? यही चर्चा इस वक़्त हर तरफ़ चल रही है। जानिए इस ख़बर को सोशल मीडिया पर कैसे फैलाया जा रहा है ?
Vasundhara बनाई जाएंगी BJP की राष्ट्रीय अध्यक्ष ? क्या मिलने वाली है बड़ी ज़िम्मेदारी ?

जेपी नड्डा के बाद बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? ये सवाल तो हर जगह है लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं है। हां, कयासबाजी बहुत है। कोई कह रहा है कि अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष बनाया जाएगा। किसी ने सुनील बंसल की रट लगाई हुई है। कोई तो साउथ तक पहुंच गया है और अन्नामलाई को अध्यक्ष बनाए जाने की बात उठा रहा है तो किसी के ज़हन में विनोद तावड़े का नाम है। इतने नाम निकले ही हैं तो अब राजस्थान से आवाज़ बुलंद हो रही है कि वसुंधरा राजे को बनाया जाना चाहिए। बनाया जाना चाहिए और बनाई जाएंगी दो अलग अलग चीजें हैं…लेकिन कुछ लोग तो ज़िद पर अड़े हुए नज़र आ रहे हैं। कह रहे हैं कि राजस्थान में वसुंधरा को साइडलाइन करने का बीजेपी ने ख़ामियाज़ा भुगत लिया है और अब इसीलिए वसुंधरा को कोई बड़ा पद देकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की जाएगी।

अब ये आवाज़ बुलंद कहां से हुई ये जान लीजिए। अमिताभ चौधरी नाम के यूज़र का ये ट्वीट जरा देखिए। वो लिखते हैं - The dion of Rajasthan Politics , former Union Minister and Chief Minister Of Rajasthan For 2terms, BJP stalwart Maharani Vasundhara Raje Scindia should be the next BJP National President .इसका मतलब है राजस्थान की राजनीति का  सितारा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं, भाजपा की कद्दावर नेता महारानी वसुंधरा राजे सिंधिया को भाजपा की अगली राष्ट्रीय अध्यक्ष होना चाहिए।"

ट्वीट आया नहीं की लीजिए कि अब वसुंधरा राजे को लेकर ही चर्चा होने लगी।कहा जाने लगा कि वसुंधरा राजे को नज़रअंदाज़ करने का अंजाम बीजेपी ने राजस्थान में भुगत लिया। वसुंधरा और उनके समर्थकों की नाराज़गी अब बीजेपी से बर्दाश्त नहीं हो पाएगी और इसीलिए उन्हें ये बड़ा पद देकर बीजेपी डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करेंगी। खैर, अब वसुंधरा राजे को ये बड़ी ज़िम्मेदारी मिलती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि 25 की 25 सीटें लाने वाली बीजेपी इस बार 14 सीटों पर अटकी है तो कोई फैसला जरूर लिया जाएगा। आपको क्या लगता है बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा या आपके हिसाब से बनना चाहिए ? कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।



Advertisement

Related articles

Advertisement