Advertisement

बिहार में शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद शोक संदेश पढ़े गए

Bihar Parliament Session: वामपंथी दलों के विधायकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हंगामा किया। शीतकालीन सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली।
बिहार में शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद शोक संदेश पढ़े गए
Photo by:  Google

Bihar Parliament Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हो चुकी है। सदन में सबसे पहले नए विधायकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विधानसभा में हंगामा भी देखने को मिला। वामपंथी दलों के विधायकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हंगामा किया। शीतकालीन सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से.....

इन विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद शोक संदेश पढ़े गए

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह, तरारी से विशाल प्रशांत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इन विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद शोक संदेश पढ़े गए और फिर सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। उसके बाद विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया।

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा। विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है। इस सत्र में सरकार की ओर से कई विधेयक भी पेश करने की तैयारी है और कई विधाई कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे। बताया गया है कि 26 और 27 नवंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से पास कराएगी।अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी। 

Advertisement

Related articles

Advertisement